संभल में जफर अली की गिरफ्तारी के खिलाफ वकीलों का प्रदर्शन, कहा- आयोग के समक्ष बयान से रोकने के लिए उठाया कदम

वकील शकील अहमद ने कहा कि जफर अली हमारे वरिष्ठ अधिवक्ता हैं। पुलिस ने उन्हें गलत तरीके से गिरफ्तार किया है। उनके खिलाफ कोई भी एफआईआर दर्ज नहीं है। अज्ञात में उनका चालान किया गया है। प्रशासन और पुलिस और प्रशासन दोनों का यह गलत कदम है।

संभल में जफर अली की गिरफ्तारी के खिलाफ वकीलों का प्रदर्शन, कहा- आयोग के समक्ष बयान से रोकने के लिए उठाया कदम
संभल में जफर अली की गिरफ्तारी के खिलाफ वकीलों का प्रदर्शन, कहा- आयोग के समक्ष बयान से रोकने के लिए उठाया कदम
user

नवजीवन डेस्क

उत्तर प्रदेश के संभल में शाही जामा मस्जिद कमेटी के अध्यक्ष और वकील जफर अली की गिरफ्तारी के खिलाफ आज वकीलों ने कलम बंद कर प्रदर्शन किया है। इस दौरान वकीलों ने संभल पुलिस हाय-हाय के नारे भी लगाए। वकील शकील अहमद ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जफर अली हमारे वरिष्ठ अधिवक्ता हैं। पुलिस ने उन्हें गलत तरीके से गिरफ्तार किया है। उनके खिलाफ कोई भी एफआईआर दर्ज नहीं है। अज्ञात में उनका चालान किया गया है। प्रशासन और पुलिस प्रशासन दोनों का यह गलत कदम है।

वकील शकील अहमद ने कहा कि पूरे जिले के अधिवक्ता उनके साथ हैं। पुलिस प्रशासन का जुल्म ऐसे ही बढ़ता गया तो प्रदर्शन की नौबत पूरी यूपी में आएगी। पूरी यूपी का अधिवक्ता हमारे साथ रहेगा। जुल्म की नौबत और बढ़ेगी तो पूरे 'हिंदुस्तान का अधिवक्ता एकता जिंदाबाद' हमारे साथ है। जफर अली एडवोकेट ने जो पुलिस प्रशासन के खिलाफ बयान दिया था, वह बयान आज आयोग (लखनऊ) में उन्हें देना था। रात उन्हें लखनऊ जाना था। पुलिस ने बड़ी होशियारी से उन्हें गिरफ्तार कर लिया, ताकि वह लखनऊ में बयान न दे सकें।


अधिवक्ता अमित उठबाल ने बताया कि बार के अध्यक्ष ने हमें समर्थन के लिए एक पत्र दिया है। यह लड़ाई वकील परिवार की है, तो वकील परिवार एकजुटता के साथ पूरे देश में समर्थन के लिए खड़ा है। तत्काल एक बैठक बुलाई जाएगी। बैठक के बाद जो भी निर्णय होगा, 100 प्रतिशत पॉजिटिव ही आएगा। निर्णय से बार को अवगत कराके हम उनके साथ खड़े रहेंगे।

बता दें कि संभल के शाही जामा मस्जिद के सदर जफर अली को विवादित स्थल पर पत्थरबाजी और फायरिंग के मामले में पूछताछ के बाद रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया था। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने जफर अली को कोर्ट के सामने पेश किया। इस मामले में एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने रविवार को कहा कि जफर अली की गिरफ्तारी 24 नवंबर 2024 को हुई घटना से जुड़ी हुई है।


एसपी विश्नोई ने आगे बताया कि इस दिन संभल में विवादित स्थल पर सर्वे कार्य चल रहा था, इस दौरान स्थानीय लोगों ने पत्थरबाजी और फायरिंग की थी। इस घटना के बाद थाना में अभियोग पंजीकृत किया गया था, जिसकी जांच की जा रही थी। जफर अली को शनिवार रात हिरासत में लेकर पूछताछ की गई थी। रविवार को उन्हें एक बार फिर पूछताछ के लिए बुलाया गया, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया। जफर अली को विभिन्न धाराओं में गिरफ्तार किया गया है, जिनमें क्रिमिनल कांस्पिरेसी (आपराधिक साजिश) भी शामिल है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia