राज्यों की शक्तियां लौटाने को कानूनी कार्रवाई जरूरी, यही है एकमात्र समाधान: तमिलनाडु CM स्टालिन
एम के स्टालिन ने स्वतंत्रता दिवस पर अपने संबोधन में कहा कि किसी राज्य सरकार का केंद्र से अपना वाजिब धन पाने के लिए हमेशा संघर्षरत रहना संघवाद के लिए शुभ संकेत नहीं हैं।

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अपने संबोधन में संघवाद को मज़बूत करने की आवश्यकता पर जोर देते हुए कहा कि राज्यों को अतिरिक्त शक्तियां दी जानी चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि शिक्षा जैसे महत्वपूर्ण विषयों में राज्यों की शक्तियों को केंद्र सरकार द्वारा लगातार कम किया जा रहा है, जो संघीय ढांचे के लिए चिंता का विषय है।
स्टालिन ने कहा कि किसी भी राज्य सरकार का अपने वैध वित्तीय अधिकारों और हिस्से के धन के लिए केंद्र से लगातार संघर्षरत रहना लोकतंत्र और संघवाद के लिए शुभ संकेत नहीं है। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि राज्यों की भूमिका और अधिकारों को ‘पुनः प्राप्त’ करने का समय आ गया है और इसके लिए कानूनी कार्रवाई ही एकमात्र प्रभावी रास्ता है।
ुख्यमंत्री ने आगे कहा कि अब वह समय आ गया है जब राज्यों की शक्तियों को वापस लेने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं। उन्होंने राज्यों से अपील की कि वे अपने अधिकारों और वित्तीय हिस्सेदारी की रक्षा के लिए एकजुट होकर कानूनी मोर्चा खोलें, ताकि संघीय ढांचे की भावना को बनाए रखा जा सके।