गाजियाबाद के पॉश इलाके में दिखा तेंदुआ, वायरल हुआ वीडियो, दहशत में लोग!

गाजियाबाद के राजनगर इलाके में मंगलवार को एक तेंदुआ देखा गया। दरअसल, यह तेंदुआ यहां रिहायशी इलाके में घूमता हुआ दिखा है, जिसकी सीसीटीवी फुटेज ने आस-पास के इलाके में हड़कंप मचा दिया है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

विनय कुमार

दिल्ली से गाजियाबाद में मंगलवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब यहां के एक पॉश इलाके में तेंदुआ देखा गया। खबरों के मुताबिक, राजनगर में मंगलवार को तेंदुआ (लैपर्ड) दिखाई दिया। इसे देखने के बाद लोग डरे और सहमे नजर आए।

लोगों ने इसके बाद इसकी जानकारी पुलिस प्रशासन को दिया। खबर की सूचना मिलने के बाद आनन-फानन में पुलिस, प्रशासन के साथ ही वन विभाग के अफसरों ने मौके पर पहुंचे। कई घरों के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज लेकर जांच-पड़ताल की गई। वन विभाग की टीम ने आसपास के पांच क्षेत्रों में खोज शुरू कर दी है।


डीएम अजय शंकर पांडेय ने स्थानीय नागरिकों से अपील की है कि सुरक्षा की दृष्टि से अपने घरों में रहें। बच्चों को घर से बाहर न निकलने दें। हालांकि बाद में तेंदुआ को पकड़ लिया गया।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia