उपचुनाव: पुनर्मतदान खत्म, कल आएंगे 4 लोकसभा की 4 और विधानसभा की 10 सीटों पर हुए चुनाव के नतीजे

यूपी के कैराना, महाराष्ट्र के भंडारा-गोंदिया और नगालैंड लोकसभा सीट के उपचुनाव में बड़े पैमाने पर ईवीएम मशीनों में गड़बड़ी की शिकायतों को देखते हुए चुनाव आयोग ने इन क्षेत्रों के 123 मतदान केन्द्रों पर 30 मई को पुनर्मतदान कराने का फैसला किया था।

फोटो : सोशल मीडिया
फोटो : सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

30 May 2018, 6:24 PM

पुनर्मतदान खत्म, कल आएंगे लोकसभा की 4 और विधानसभा की 10 सीटों पर हुए चुनाव के नतीजे

कैराना सहित लोकसभा की 3 सीटों के लिए 123 बूथों पर पुनर्मतदान समाप्त हो गया है। कल यानी 31 मई को देश के लोकसभा की 4 और विधानसभा की 10 सीटों पर हुए चुनाव के नतीजे आएंगे। कैराना लोकसभा क्षेत्र के कुल 73 मतदान स्थलों पर आज सुबह 7 बजे से शुरू मतदान शुरू हुआ था। उपचुनाव में शामली के 5 और सहारनपुर जिले के 68 बूथों पर कड़ी सुरक्षा के बीच पुनर्मतदान में कहीं धीमी तो कहीं तेज गति से वोट पड़े। खबरों के मुताबिक, पुनर्मतदान  में 5 बजे तक नकुड़ विधानसभा में 61.30 % और गंगोह में 58.61% मतदान हुआ। मतदान को लेकर महिलाओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला।

30 May 2018, 3:45 PM

कैराना: पुनर्मतदान में बम्पर मतदान, 3 बजे तक 52 फीसदी मतदान

कैराना में 73 बूथों पर मतदान जारी हैं और 3 बजे तक 52 फीसदी मतदान पड़े हैं। वहीं सहारनपुर के थाना भवन विधानसभा पर पुनर्मतदान में 3 बजे तक 33.03 प्रतिशत वोट पड़े हैं।

30 May 2018, 2:04 PM

कैराना: पुनर्मतदान में 1 बजे तक 46.45 फीसदी हुआ मतदान

उत्तर प्रदेश के कैराना लोकसभा उपचुनाव में 73 पोलिंग बूथों पर पुनर्मतदान जारी है। दोपहर 1 बजे तक 46.45 फीसदी मतदान हो चुका है। मतदान केंद्रों में महिलाओं की संख्या ज्यादा दिख रही है।


30 May 2018, 12:47 PM

कैराना: गर्मी से ईवीएम को बचाने के लिए खिड़की पर टांगा गया गीला कपड़ा

28 मई को देश की 4 लोकसभा और 10 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के दौरान बड़ी संख्या में ईवीएम और वीवीपैट मशीन में खराबी की शिकायतें सामने आई थीं। चुनाव आयोग के द्वारा ये तर्क दिया गया था कि बेतहाशा गर्मी के चलते वीवीपैट मशीनों में समस्या पैदा हुई थी। कैराना में आज हो रहे पुनर्मतदान के दौरान एक हैरतअंगेज चीज हुई। चुनाव अधिकारियों ने मशीनों को गर्मी से बचाने के लिए अजीब तरह का इंतजाम किया। सरसावा में बूथ संख्या 157 पर वीवीपैट और ईवीएम की हिफाजत के लिए बूथ के अंदर खिड़की पर गीला कपड़ा टांगा गया। ऐसा इसलिए किया गया ताकि पोलिंग बूथ की खिड़कियों से अंदर आने वाली धूप से मशीनों को बचाया जा सके।

उपचुनाव: पुनर्मतदान खत्म, कल आएंगे 4 लोकसभा की 4 और विधानसभा की 10 सीटों पर हुए चुनाव के नतीजे
30 May 2018, 11:27 AM

कैराना: 10 बजे तक नकुड़ और गंगोह में 22 प्रतिशत, शामली में 15 फीसदी मतदान

सहारनपुर के नकुड़ और गंगोह विधानसभा में सुबह 10 बजे तक 22 प्रतिशत मतदान रिकॉर्ड किया गया। जबकि शामली में 15 फीसदी हुआ। मतदान को लेकर महिलाओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है।


30 May 2018, 11:09 AM

चुनाव आयोग एक राजनीतिक पार्टी के तवायफ की तरह काम कर रहा है: संजय राउत

पालघर लोकसभा उपचुनाव को लेकर शिवसेना ने चुनाव आयोग के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी की है। शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा, “हमारे कार्यकर्ताओं ने पालघर उपचुनाव में बीजेपी के लोगों को रंगे हाथ नोट बांटते पकड़ा था लेकिन चुनाव आयोग ने कोई ऐक्शन नहीं लिया। अगर चुनाव आयोग ऐसा ही पूरे देश में कर रहा है तो इसका मतलब यह है कि वह एक राजनीतिक पार्टी के तवायफ की तरह काम कर रहा है।”

30 May 2018, 10:23 AM

कैराना: उपचुनाव के लिए पुनर्मतदान जारी, 9 बजे तक 13 फीसदी मतदान

उत्तर प्रदेश के कैराना लोकसभा उपचुनाव में 73 पोलिंग बूथों पर उपचुनाव के लिए पुनर्मतदान जारी है। सुबह 9 बजे तक 13 फीसदी मतदान हुआ है। शाम 6 बजे तक वोट डाले जाएंगे।


30 May 2018, 10:00 AM

कैराना के ग्राम बालू बूथ पर ईवीएम खराब

कैराना के ग्राम बालू में ईवीएम पांच मिनट चलने के बाद खराब हो गई। इससे मतदाताओं की लंबी कतार लग गई।

30 May 2018, 9:55 AM

कैराना में 500 अतिरिक्त वीवीपैट मशीनें भेजी गई हैं: चुनाव आयोग

कैराना में पुनर्मतदान के लिए चुनाव आयोग की तरफ से 500 अतिरिक्त वीवीपैट मशीनें उपलब्ध कराई गई हैं। साथ ही इनमें किसी भी तरह की संभावित गड़बड़ी को तुरंत दुरुस्त करने के लिए आयोग द्वारा 20 अतिरिक्त इंजीनियर भी तैनात किए गए हैं।


30 May 2018, 9:27 AM

कैराना और भंडारा-गोंदिया के कई बूथों पर वोटिंग जारी, गोंदिया के डीएम हटाए गए

कड़ी सुरक्षा के बीच कैराना के 73, महाराष्ट्र के भंडारा-गोंदिया के 49 और नगालैंड के एक बूथ पर पुनर्मतदान जारी है। इस बीच चुनाव आयोग ने गोंदिया के कलेक्टर का तबादला करने का आदेश दिया है।

30 May 2018, 8:39 AM

तीन लोकसभा सीटों के 123 बूथों पर मतदान जारी

उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और नगालैंड की 3 लोकसभा सीटों के लिए 123 पोलिंग बूथ पर बुधवार सुबह से मतदान शुरू हो गया। लोग सुबह 7 से शाम 6 बजे तक अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे। बता दें उत्तर प्रदेश में कैराना सीट पर 73, महाराष्ट्र में भंडारा-गोंदिया सीट पर 49 और नगालैंड सीट के एक बूथ पर दोबारा वोटिंग कराई जा रही है। सोमवार को इन पोलिंग बूथ पर ईवीएम में खराबी आने से चुनाव प्रकिया बाधित हुई थी। तीन राज्यों की 4 लोकसभा और नौ राज्यों की 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव में सोमवार को वोटिंग हुई। इनके नतीजे 31 मई को आएंगे।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


/* */