पश्चिम बंगाल में 15 दिनों के सख्त लॉकडाउन का ऐलान, मेट्रो-बस, स्कूल-कॉलेज सब बंद, जानें क्या रहेगा खुला?

देश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच पश्चिम बंगाल में 15 दिनों के लिए सख्त लॉकडाउन का ऐलान किया गया है।

फोटो: Getty Images
फोटो: Getty Images
user

नवजीवन डेस्क

देश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच पश्चिम बंगाल में 15 दिनों के लिए सख्त लॉकडाउन का ऐलान किया गया है। आपको बता दें, ये लॉकडाउन कल यानी 16 मई सुबह 6 बजे से 30 मई तक लागू किया गया है। इस दौरान स्कूल-कॉलेज और अन्य सभी शिक्षण संसथान बंद रहेंगे । साथ ही मेट्रो और बस सेवाओं को भी पूरी तरह बंद रखने का ऐलान कर दिया गया है ।

क्या-क्या बंद रहेगा?

सभी शिक्षण संस्थान पूरी तरह से बंद रहेंगे।

सभी सरकारी दफ्तर बंद रहेंगे । सिर्फ जरूरी सेवाओं से जुड़े ऑफिस काम करेंगे।

सभी निजी कार्यालय बंद रहेंगे, वर्क फ्रम होम की अनुमति है।

सभी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, बार, जिम और मनोरंजन से जुड़े स्थल भी बंद रहेंगे।

शापिंग मॉल, रेस्तरां, स्वीमिंग पूल, सिनेमा हॉल बंद रहेंगे।

बस-मेट्रो सभी पूरी तरह से बंद रहेंगी । अंतरराज्यीय बस सेवा भी पूरी तरह बंद रहेगी।

राजनीतिक और धार्मिक सभाओं पर पूरी तरह पाबंदी है।

मेडिकल से जुड़े उद्योग छोड़कर सब बंद रहेंगे।

रात 9 बजे के बाद आपातकालीन सेवा छोड़ सभी बंद रहेगा।

क्या खुला रहेगा?

सुबह 7 बजे से 10 बजे तक किराना दुकान, खुदरा बाजार खुले रहेंगे।

मिठाई और मीट की दुकान सुबह 10 से शाम 5 बजे तक खुलेंगी।

विवाह में 50 और अंतिम संस्कार में 20 की उपस्थिति की सीमा।

चाय बागान में 50%, जूट मिलों में 30% उपस्थिति के साथ होगा काम।

ई-कॉमर्स सेवाएं चालू रहेंगी।

एटीएम और बैंक 10 बजे से 2 बजे तक खुला रहेंगे।

ऑप्टिकल की दुकाने सुबह 10 से शाम 5 बजे तक खुलेंगी।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia