संसद में अडानी मुद्दे पर विपक्ष का संग्राम, हंगामे के बाद लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही दो बजे तक स्थगित

संसद में बजट सत्र का आज से दूसरा हफ्ता शुरू हो गया है। अडानी विवाद को लेकर आज भी संसद में विपक्ष का हंगामा देखने को मिल रहा है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

संसद सत्र के दूसरे हफ्ते की शुरुआत के साथ ही सदन में विपक्ष का हल्ला बोल देखने को मिला। अडानी मामले में विपक्ष ने जेपीसी मांग को लेकर हंगामा किया। जिसके बाद दोनों सदन लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही को दो बजे तक के लिए स्थगित करना पड़ा।

संसद सत्र का दूसरा हफ्ता शुरू होने से पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, "जो मुद्दे हम उठा रहे हैं उससे भटकाने की कोशिश हो रही है। भारत जोड़ो यात्रा 46 दिन पहले पूरी हो गई। पुलिस अब सवाल कर रही है कि यात्रा में कौन मिला? यात्रा में लाखों लोग जुड़े थे। भाषण जम्मू-कश्मीर में दिया गया था।

उन्होंने कहा कि यात्रा के दौरान यानि कन्याकुमारी से कश्मीर तक मुझे लोगों ने अपनी समस्या सुनाई। राहुल गांधी को निशाना बनाने की कोशिश की जा रही है। हमने कल के लिए समय मांगा है अगर बोलने दिया गया तो जरूर बोलेंगे. लोकतंत्र में ये बोलने भी नहीं देते।"

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 20 Mar 2023, 11:40 AM