लोकसभा चुनाव नतीजे: UP में रुझानों में NDA को बड़ा झटका! INDIA गठबंधन ने बनाई बढ़त, कई सीटों पर आगे

रायबरेली, सहारनपुर और अमेठी से कांग्रेस प्रत्याशियों ने बढ़त बना ली है। इसके अलावा कई ऐसी सीटें हैं जहां बीजेपी के प्रत्याशी पीछ हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

लोकसभा चुनाव 2024 के वोटों की गिनती जारी है। यूपी की बात करें तो शुरुआती रुझानों में विपक्षी गठबंधन इंडिया ने बढ़त बना ली है, वीं एनडीए पीछे चल रहा है।

बड़ी सीटों पर कौन कहां से आगे चल रहा है?

  • रायबरेली लोकसभा सीट से कांग्रेस नेता राहुल गांधी 16 हजार से ज्यादा वोटों से आगे चल रहे हैं, वहीं भाजपा के दिनेश प्रताप सिंह पीछे चल रहे हैं.

  • केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी अमेठी में कांग्रेस प्रत्याशी किशोरी लाल शर्मा से 10 हजार से ज्यादा वोटों से पीछे चल रही हैं

  • सहारनपुर सीट से कांग्रेस प्रत्याशी इमरान मसूद 30 हजार से ज्यादा वोटों से आगे चल रहे हैं

  • नगीना सीट से चंद्रशेखर 21 हजार वोटों से आगे हैं.

  • मेरठ से BJP प्रत्याशी अरुण गोविल 11 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं.

  • शुरुआती रुझानों में गाजीपुर लोकसभा सीट से मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल अंसारी आगे हैं

  • शुरुआती रुझानों में आजमगढ़ लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी दिनेश लाल यादव निरहुआ पीछे चल रहे हैं, इस सीट पर सपा प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव आगे हैं.

  • लखनऊ से सटी मोहनलालगंज सीट से BJP प्रत्याशी कौशल किशोर पीछे चल रहे हैं.

  • मैनपुरी सीटे सपा प्रत्याशी डिंपल यादव 11 हजार वोटों से आगे चल रही हैं, इस सीट पर बीजेपी की ओर से जयवीर ठाकुर मैदान में हैं

  • हाथरस से BJP के सपा के जसवीर वाल्मीकि आगे, BJP के अनूप प्रधान पीछे

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia