लोकसभा चुनाव 2024: दिल्ली में 11 बजे तक 21.69 प्रतिशत मतदान, पूर्वी दिल्ली में हुआ सबसे अधिक मतदान

दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय ने बताया कि 11 बजे तक सबसे अधिक 24.49 प्रतिशत मतदान उत्तर पूर्वी दिल्ली क्षेत्र में हुआ, जबकि चांदनी चौक में सबसे कम 18.55 प्रतिशत मतदान हुआ।

फोटो: विपिन
फोटो: विपिन
user

नवजीवन डेस्क

लोकसभा चुनाव के छठे चरण में दिल्ली की सात संसदीय सीट पर शनिवार को पूर्वाह्न 11 बजे तक 21.69 प्रतिशत मतदान हुआ। दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय ने बताया कि 11 बजे तक सबसे अधिक 24.49 प्रतिशत मतदान उत्तर पूर्वी दिल्ली क्षेत्र में हुआ, जबकि चांदनी चौक में सबसे कम 18.55 प्रतिशत मतदान हुआ।

निर्वाचन अधिकारियों ने कहा कि किसी भी मतदान केंद्र पर तकनीकी खराबी या मतदान शुरू होने में देरी की कोई जानकारी नहीं मिली है, लेकिन नयी दिल्ली के सेंट थॉमस स्कूल में वोट डालने गईं मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) नेता वृंदा करात ने कहा कि वह किसी गड़बड़ी के कारण वोट नहीं डाल सकीं। उन्होंने कहा, ‘‘इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) की बैटरी में गड़बड़ हो गई थी, इसलिए मैं वोट नहीं दे सकी लेकिन मैं दोबारा आऊंगी।’’ उन्होंने निर्वाचन आयोग की व्यवस्था पर भी सवाल उठाए।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia