लोकसभा चुनाव: 'BJP ने अन्नाद्रमुक को तोड़ने की कोशिश की, फूट डालो और राज करो की उनकी नीति', पलानीस्वामी का आरोप

पलानीस्वामी ने कहा कि अन्नाद्रमुक की पूर्व सहयोगी बीजेपी ‘‘फूट डालो और राज करो’’ के तहत अन्नाद्रमुक के खिलाफ ‘‘झूठा प्रचार’’ करने में शामिल थी।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

अखिल भारतीय अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम (अन्नाद्रमुक) के महासचिव ई.के. पलानीस्वामी ने सोमवार को आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने उनकी पार्टी को ‘‘विभाजित’’ करने की कोशिश की लेकिन ऐसे प्रयासों का सफलतापूर्वक मुकाबला किया गया है।

उन्होंने कहा कि अन्नाद्रमुक की पूर्व सहयोगी बीजेपी ‘‘फूट डालो और राज करो’’ के तहत अन्नाद्रमुक के खिलाफ ‘‘झूठा प्रचार’’ करने में शामिल थी।

पलानीस्वामी ने लोकसभा चुनाव से पहले पार्टी के सदस्यों को लिखे पत्र में कहा कि अन्नाद्रमुक ने 1972 में अपनी स्थापना के बाद से कई चुनौतियों को पार किया है।

उन्होंने पार्टी से निष्कासित नेता ओ. पनीरसेल्वम और उनके समर्थकों का स्पष्ट रूप से जिक्र करते हुए कहा, ‘‘अन्नाद्रमुक नामक खेत में अवांछित खरपतवार को हटा दिया गया है और हम फसल के लिए तैयार हैं।’’

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia