लोकसभा चुनाव: बंगाल में EC ने चौथे चरण के लिए 3,600 से अधिक मतदान केंद्रों को संवेदनशील घोषित किया

अधिकारी ने बताया कि बोलपुर सीट पर सबसे अधिक 659 संवेदनशील मतदान केंद्र हैं, जिसके बाद बीरभूम (640), बहरामपुर (558), बर्दवान-दुर्गापुर (422), राणाघाट (410), कृष्णानगर (338) आसनसोल (319) और बर्धमान पुरबा (301) लोकसभा क्षेत्र हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

निर्वाचन आयोग ने पश्चिम बंगाल की आठ लोकसभा सीट पर 13 मई को होने वाले चौथे चरण के मतदान के लिए 15,507 मतदान केंद्रों में से 3,647 संवेदनशील करार दिया है। निर्वाचन आयोग के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि बोलपुर सीट पर सबसे अधिक 659 संवेदनशील मतदान केंद्र हैं, जिसके बाद बीरभूम (640), बहरामपुर (558), बर्दवान-दुर्गापुर (422), राणाघाट (410), कृष्णानगर (338) आसनसोल (319) और बर्धमान पुरबा (301) लोकसभा क्षेत्र हैं।

उन्होंने बताया कि मतदान केंद्रों की संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए निर्वाचन आयोग ने चौथे चरण के मतदान के दौरान केंद्रीय बलों की कुल 579 कंपनियों को तैनात करने का फैसला किया है। इसके साथ ही 30 हजार से अधिक राज्य पुलिस कर्मियों को भी तैनात किया जाएगा।

अधिकारी ने बताया कि इसी तरह बंगाल में पांचवें चरण के मतदान के लिए 13,481 मतदान केंद्रों में से 7,711 की संवेदनशील मतदान केंद्र के रूप में पहचान की गयी है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia