लोकसभा चुनाव: पहले चरण के मतदान से ठीक पहले बंगाल के कूच बिहार में हिंसा, हमले में TMC के दो कार्यकर्ता घायल

बीजेपी पर हमले की साजिश रचने का आरोप लगाते हुए उत्तर बंगाल विकास मंत्री और टीएमसी के दिनहाटा से विधायक उदयन गुहा ने कहा कि दोनों दिनहाटा में बूथ समिति अध्यक्ष के घर जा रहे थे, तभी उन्हें रोका गया और उनपर धारदार हथियारों से हमला किया गया।

सुरक्षाकर्मियों की फाइल तस्वीर
सुरक्षाकर्मियों की फाइल तस्वीर
user

नवजीवन डेस्क

लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान से ठीक पहले पश्चिम बंगाल के कूचबिहार लोकसभा क्षेत्र में हिंसा हुई है। गुरुवार रात को अज्ञात हमलावरों के हमले में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के दो कार्यकर्ता गंभीर रूप से घायल हो गए।

उत्तरी पश्चिम बंगाल के संसदीय क्षेत्र में पहले चरण के तहत 19 अप्रैल यानी आज सुबह 7 बजे से मतदान होना है।

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर हमले की साजिश रचने का आरोप लगाते हुए उत्तर बंगाल विकास मंत्री और टीएमसी के दिनहाटा से विधायक उदयन गुहा ने एक स्थानीय अस्पताल में संवाददाताओं से कहा कि दोनों दिनहाटा में बूथ समिति अध्यक्ष के घर जा रहे थे, तभी उन्हें रोका गया और उनपर धारदार हथियारों से हमला किया गया।

गुहा ने कहा, “बीजेपी ने कूचबिहार लोकसभा सीट पर अपना आतंक फैलाने और डराने-धमकाने की रणनीति शुरू कर दी है। वे हमारे समर्थकों पर जानलेवा हमले कर रहे हैं। जनता बीजेपी को नकार कर उनके आतंक का जवाब देगी।”


एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि इलाके में बड़ी संख्या में पुलिस बल भेजा गया है और दोनों पक्षों के बीच किसी भी तरह की झड़प को रोकने के लिए गश्त बढ़ा दी गई है।

एक स्थानीय बीजेपी नेता ने इस घटना में अपनी पार्टी की संलिप्तता से इनकार किया है। उन्होंने कहा, "यह टीएमसी की आंतरिक कलह का मामला है। इसमें बीजेपी शामिल नहीं है।"

(पीटीआई के इनपुट के साथ)

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia