लोकसभा चुनाव: उद्धव ठाकरे बोले- BJP सिर्फ छीनना जानती है, हम चुनाव में उसका 'चोर बाजार' खत्म कर देंगे

उद्धव ठाकरे ने कहा कि बीजेपी स्वतंत्रता आंदोलन, संयुक्त महाराष्ट्र संघर्ष या मराठवाड़ा मुक्ति संग्राम का हिस्सा नहीं थी। वह केवल छीनना जानती है। हम चुनाव में बीजेपी के ‘चोर बाजार’ को नष्ट कर देंगे।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

शिवसेना (यूबीटी) के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) कभी किसी आंदोलन या संघर्ष का हिस्सा नहीं रही और ना ही उसने खुद से कुछ बनाया है, वह केवल दूसरों से छीनना जानती है।

उन्होंने कहा, ‘‘बीजेपी स्वतंत्रता आंदोलन, संयुक्त महाराष्ट्र संघर्ष या मराठवाड़ा मुक्ति संग्राम का हिस्सा नहीं थी। वह केवल छीनना जानती है। हम चुनाव में बीजेपी के ‘चोर बाजार’ को नष्ट कर देंगे। उसने हमारी दोस्ती देखी है, लेकिन अब बीजेपी हमारे ‘मशाल’ (चुनाव चिह्न जलती मशाल) की गर्मी देखेगी।’’

ठाकरे ने बृहन्मुंबई महानगरपालिका के अधिकारियों से बीजेपी की ‘भ्रष्ट गतिविधियों’ का हिस्सा नहीं बनने के लिए कहा।

ठाकरे ने दोहराया कि अमोल कीर्तिकर मुंबई उत्तर पश्चिम लोकसभा सीट से उनकी पार्टी के उम्मीदवार होंगे। वह मौजूदा सांसद गजानन कीर्तिकर के बेटे हैं, जो एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना का हिस्सा हैं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia