लखनऊ: जुल्म-अत्याचार अब नहीं सहेंगी बेटियां'.. 'लड़की हूं लड़ सकती हूं' मैराथन में भारी संख्या में पहुंची लड़कियां

यूपी कांग्रेस ने ट्वीट करके कहा कि अब बेटियां जुल्म-अत्याचार नहीं सहेंगी। अब बेटियां अत्याचार के खिलाफ लड़ेंगी, आवाज बुलंद करेंगी।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

कांग्रेस की ओर से 'लड़की हूं, लड़ सकती हूं' की थीम पर आयोजित 'महिला मैराथन' में मंगलवार को हजारों लड़कियों ने हिस्सा लिया। मैराथन पहले रविवार को आयोजित होने वाली थी, लेकिन लखनऊ प्रशासन द्वारा राज्य की राजधानी में निषेधाज्ञा लागू होने के आधार पर अनुमति देने से इनकार करने के बाद इसे स्थगित कर दिया गया था। मंगलवार को मैराथन अब इकाना स्टेडियम में हो रहा है। प्रतिभागियों ने नृत्य किया, साथ ही 'लड़की हूं लड़ शक्ति हूं' गीत की बीट पर दौड़ना शुरु किया।

यूपी कांग्रेस ने ट्वीट करके कहा कि अब बेटियां जुल्म-अत्याचार नहीं सहेंगी। अब बेटियां अत्याचार के खिलाफ लड़ेंगी, आवाज बुलंद करेंगी।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia