मध्य प्रदेश: खरगोन में बड़ा सड़क हादसा, पुल से गिरी बस, 15 यात्रियों की मौत, 20 से ज्यादा जख्मी, मची चीख पुकार

श्रीखंडी से इंदौर जा रही बस दंसवा, डोंगरगांव के बीच बोराड़ नदी के पुल की रेलिंग तोड़ते हुए नीचे जा गिरी। इस हादसे में करीब 15 लोगों की मौत हो गई है। जबकि 24 से अधिक लोग घायल हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में एक बड़ा हादसा हुआ है। सड़क हादसे में 15 लोगों की मौत हो गई। वहीं 24 लोग घायल हुए हैं। यह हादसा मंगलवार सुबह साढ़े आठ बजे हुआ। बताया जाता है कि श्रीखंडी से इंदौर जा रही बस दंसवा, डोंगरगांव के बीच बोराड़ नदी के पुल की रेलिंग तोड़ते हुए नीचे जा गिरी।

जिला प्रशासन के अनुसार इस हादसे में 15 की मौत हुई है उनमें छह पुरुष, छह महिलाएं और तीन बच्चे हैं। घायलों की संख्या 24 से ज्यादा है। सभी को उपचार के लिए अस्पताल भेजा जा रहा है।

घटनास्थल पर यात्रियों की चीख-पुकार मची हुई है। वहीं, घटनास्थल पर काफी लोगों की भीड़ जुट गई है। घटनास्थल पर मौजूद लोग खुद बस से लोगों को बाहर निकालने का प्रयास कर रहे हैं। घटना की सूचना मिलने पर  एसपी, कलेक्टर और विधायक मौके पर पहुंचे हैं। वहीं, घायलों को अस्पताल भेजा गया है। वहीं, मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने हादसे में जान गंवाने वालों के प्रति अपनी संवेदनाएं और दुख व्यक्त किया है।

 साथ ही खरगोन में हुई बस दुर्घटना में मृतकों के परिवारजनों को चार लाख रुपए की सहायता राशि, गंभीर रूप से घायलों को 50 हजार, कम एवं साधारण घायलों को 25 हजार और दुर्घटना में घायलों के समुचित इलाज की व्यवस्था मध्यप्रदेश सरकार द्वारा की जाएगी।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia