मध्य प्रदेश: हरदा में पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट, 50 से ज्यादा घरों में लगी आग, कई लोगों के मौत की भी खबर

हरदा जिले में संचालित एक अवैध पटाखा फैक्ट्री में कई विस्फोटों के साथ भीषण आग लग गई।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

आईएएनएस

मध्य प्रदेश के हरदा जिले में संचालित एक अवैध पटाखा फैक्ट्री में कई विस्फोटों के साथ भीषण आग लग गई। इस अग्निकांड में कई लोगों के हताहत होने की खबरें आ रही हैं। इस घटना में करीब 50 से ज्यादा मकानों में आग लग गई है।

मिली जानकारी के अनुसार मगरधा रोड स्थित एक अवैध पटाखा फैक्ट्री में मंगलवार को विस्फोटों के साथ आग लग गई। यह आग भीषण रूप ले चुकी है और उसने कई मकानों को भी प्रभावित किया है।

आसमान पर आग और धुएं के गुबार नजर आ रहे हैं। आशंका जताई जा रही है कि इस हादसे में कई लोग हताहत हो सकते हैं। कई लोगों के मौत की भी खबर है हालांकि अभी आधिकारिक तौर पर किसी ने पुष्टि नहीं की है।


वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि जिस इलाके में फैक्ट्री चल रही थी उसके आसपास के कई मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं। कई घायलों को अस्पताल भेजा गया है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia