मध्य प्रदेश: PM मोदी द्वारा लोकार्पित रीवा एयरपोर्ट की बाउंड्री वॉल बारिश में ढही, निर्माण गुणवत्ता पर सवाल

घटना के समय क्षेत्र में भारी बारिश हो रही थी। बारिश के दौरान एयरपोर्ट क्षेत्र की जमीन धंस गई और दीवार का एक हिस्सा धराशायी हो गया।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

मध्य प्रदेश के रीवा में भारी बारिश के बाद एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। करीब 500 करोड़ रुपये की लागत से बने रीवा एयरपोर्ट की बाउंड्री वॉल 24 घंटे की मूसलाधार बारिश में भरभरा कर ढह गई, जिससे निर्माण की गुणवत्ता पर सवाल खड़े हो गए हैं।

घटना के समय क्षेत्र में भारी बारिश हो रही थी। बारिश के दौरान एयरपोर्ट क्षेत्र की जमीन धंस गई और दीवार का एक हिस्सा धराशायी हो गया। एयरपोर्ट अथॉरिटी के मैनेजर नवनीत चौधरी के मुताबिक, "ज्यादा पानी के दबाव की वजह से दीवार टूट गई। यह बाउंड्री वॉल केवल हवा और घुसपैठ से बचाव के लिए थी, पानी को रोकने की इसकी क्षमता नहीं थी।"

रनवे सुरक्षित, फ्लाइट संचालन जारी

घटना के बाद अथॉरिटी ने बताया कि रनवे को कोई नुकसान नहीं हुआ है, और एयरपोर्ट से नियमित रूप से फ्लाइट्स का संचालन हो रहा है। फिलहाल यहां से दो 19-सीटर विमानों का संचालन हो रहा है, जो भोपाल, खजुराहो, जबलपुर और सिंगरौली को रीवा से जोड़ते हैं।


पीएम मोदी ने किया था उद्घाटन

रीवा एयरपोर्ट का शिलान्यास 15 फरवरी 2023 को किया गया था और 20 अक्टूबर 2024 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसका वर्चुअल लोकार्पण किया था। एयरपोर्ट को अगले 50 सालों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। इसके निर्माण के लिए पांच गांवों की 323 एकड़ भूमि ली गई थी, जिसे 99 साल के लिए भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (AAI) को सौंपा गया।

अब नई डिजाइन से बनेगी बाउंड्री

प्राधिकरण का कहना है कि अब बाउंड्री वॉल को दोबारा डिजाइन किया जाएगा ताकि भविष्य में जल-भराव जैसी समस्याओं से निपटा जा सके। विशेषज्ञों का मानना है कि इस घटना ने निर्माण की गुणवत्ता और निगरानी तंत्र पर सवाल उठाए हैं, जिसकी निष्पक्ष जांच जरूरी है।