मध्य प्रदेश: BJP नेता की कार से 5 करोड़ की ड्रग्स बरामद, पुलिस को देख हुआ फरार, ड्रग्स जब्त कर तलाश में जुटी पुलिस
इस कार्रवाई में पुलिस ने मौके से ईश्वर मालवीय और दौलत सिंह को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि, कार चला रहा मुख्य आरोपी और बीजेपी नेता राहुल अंजना मौके से फरार हो गया।

मध्य प्रदेश के आगर मालवा जिले में पुलिस ने नशीले पदार्थों की बड़ी खेप पकड़ी है। कार्रवाई के दौरान बीजेपी नेता की कार से करोड़ों रुपये की कीमत का माल जब्त किया गया है। जब्त किए गए ड्रग्स की कीमत 5 करोड़ रुपये बताई गई है। पुलिस ने यह कार्रवाई आगर-बड़ौद रोड पर की। जहां गणेश गौशाला के पास खड़ी आर्टिगा कार से ड्रग्स बरामद किए गए।
कार से क्या मिला ?
पुलिस ने तलाशी के दौरान कार से:
9.250 किलो केटामाइन।
6 ग्राम एमडी ड्रग्स।
12.1 किलो अमोनियम क्लोराइड पाउडर।
35 लीटर केमिकल बरामद किया।
पूरी खेप की कीमत करीब 5 करोड़ रुपये बताई जा रही है।
पुलिस ने किसा किया गिरफ्तार?
इस कार्रवाई में पुलिस ने मौके से ईश्वर मालवीय और दौलत सिंह को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि, कार चला रहा मुख्य आरोपी और बीजेपी नेता राहुल अंजना मौके से फरार हो गया।
बीजेपी नेता और ग्राम पंचायत सरपंच का नाम जुड़ा
पुलिस जांच में सामने आया है कि राहुल अंजना बीजेपी का मंडल उपाध्यक्ष है। इसके अलावा, उसकी पत्नी थड़ौदा ग्राम पंचायत की सरपंच है। बरामद कार से पुलिस को सरपंच की आधिकारिक मुहर भी मिली है।
पुलिस ने जब्त की कार, मुख्य आरोपी की तलाश
पुलिस ने बीजेपी नेता राहुल अंजना की अर्टिगा कार जब्त कर ली है। फिलहाल फरार आरोपी की तलाश तेज कर दी गई है। इस मामले को लेकर स्थानीय राजनीति में हलचल मच गई है। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि इतनी बड़ी मात्रा में ड्रग्स कहां से आया और कहां सप्लाई किया जाना था।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia