मध्य प्रदेश: ग्वालियर के अस्पताल में लगी आग, 190 मरीजों की जान खतरे में पड़ी
अधिकारियों ने बताया कि आईसीयू से 13 मरीजों समेत 190 से अधिक मरीजों को बचा लिया गया और दूसरे अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया।

मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर में एक सरकारी अस्पताल में शनिवार देर रात आग लग गई, जिसके बाद 190 से अधिक मरीजों को अस्पताल से बचाया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
ग्वालियर की जिलाधिकारी रुचिका चौहान ने बताया कि आग रात करीब एक बजे कमला राजा अस्पताल के स्त्री रोग विभाग की गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) के एयर कंडीशनर में लगी। यह अस्पताल गजरा राजा मेडिकल कॉलेज का हिस्सा है।
अधिकारियों ने बताया कि आईसीयू से 13 मरीजों समेत 190 से अधिक मरीजों को बचा लिया गया और दूसरे अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया।
चौहान ने बताया कि अस्पताल के गार्डों ने तत्काल आईसीयू में भर्ती मरीजों को खिड़कियां तोड़कर बाहर निकाला और उन्हें सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में भर्ती कराया।
उन्होंने बताया कि अस्पताल के गार्डों ने तत्काल आईसीयू में भर्ती मरीजों को खिड़कियां तोड़कर बाहर निकाला और उन्हें सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में भर्ती कराया। उन्होंने बताया कि अस्पताल के आईसीयू और अन्य वार्डों के सभी मरीज सुरक्षित हैं। उन्होंने कहा कि घटना की जांच की जाएगी।
राज्य के जनसंपर्क विभाग की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि कमला राजा अस्पताल के स्त्री रोग विभाग में आग लगने का कारण संभवतः शॉर्ट सर्किट हो सकता है।
अस्पताल के गार्ड और वार्ड बॉय ने तुरंत मरीजों को बाहर निकाला और ग्वालियर नगर निगम की दमकल गाड़ियों ने बाद में आग पर काबू पाया।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia