मध्य प्रदेश: ग्वालियर के कमला राजा अस्पताल में AC ब्लास्ट होने से लगी आग, दमकल कर्मियों ने आग पर पाया काबू
ग्वालियर के एसडीएम विनोद सिंह ने कहा कि वहां कुल 22-23 लोग थे, जहां आग लगी थी। सबसे पहले वहां से लोगों को निकाला गया। धुआं बहुत तेजी से फैला। अब वहां के मरीजों को यहां स्थानांतरित किया जा रहा है। इसमें कोई चोट या जान का नुकसान नहीं हुआ है।

मध्य प्रदेश के ग्वालियर के कमला राजा अस्पताल में AC ब्लास्ट होने की वजह से आग लग गई। आग लगे से पूरे अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई। चारों तरफ धुआं भर गया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने आग बुझाई। किसी के हताहत होने या घायल होने की खबर नहीं है।
ग्वालियर नगर निगम उपायुक्त और अग्निशमन अधिकारी अतिबल सिंह यादव ने कहा, "मुझे सूचना मिली कि यहां लेबर रूम में आग लग गई है, मैंने 6 दमकल स्टेशनों को सूचना दी, आस-पास की दमकल गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंचीं और उन्होंने आग पर काबू पा लिया। यह आग AC ब्लास्ट होने से लगी है। यहां कोई जनहानि नहीं हुई है।"
ग्वालियर के एसडीएम विनोद सिंह ने कहा, "वहां कुल 22-23 लोग थे, जहां आग लगी थी। सबसे पहले वहां से लोगों को निकाला गया। धुआं बहुत तेजी से फैला। अब वहां के मरीजों को यहां स्थानांतरित किया जा रहा है। इसमें कोई चोट या जान का नुकसान नहीं हुआ है।"
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia