मध्य प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले, मिलेगा 20% महंगाई भत्ता, CM ने किया ऐलान, जानें कब मिलेगी राशि

मध्य प्रदेश सरकार ने यह फैसला किया है कि इस लंबित वेतन वृद्धि का 50 फीसदी हम नवंबर 2021 में भुगतान होने वाले अक्टूबर 2021 के वेतन के साथ देंगे और लंबित वेतन वृद्धि की शेष 50 फीसदी राशि मार्च 2022 में भुगतान होने वाले फरवरी 2022 के वेतन के साथ दी जाएगी।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

दिवाली से पहले मध्य प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले हो गई है। सरकार राज्य के सरकारी कर्मचारी को को 20 फीसदी महंगाई भत्ता देगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस बात का ऐलान किया है। उन्होंने कहा, “हमने फैसला किया है कि प्रदेश के सभी शासकीय सेवकों को 20 फीसदी महंगाई भत्ता दिया जाएगा। सभी शासकीय सेवकों को ये बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता नवंबर 2021 में भुगतान होने वाले अक्टूबर 2021 के वेतन से जुड़ कर मिलेगा।”

मुख्यमंत्री ने कहा, "राज्य सरकार ने यह फैसला किया है कि इस लंबित वेतन वृद्धि का 50 फीसदी हम नवंबर 2021 में भुगतान होने वाले अक्टूबर 2021 के वेतन के साथ देंगे और लंबित वेतन वृद्धि की शेष 50 फीसदी राशि मार्च 2022 में भुगतान होने वाले फरवरी 2022 के वेतन के साथ दी जाएगी।"

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 21 Oct 2021, 1:28 PM