मध्य प्रदेश: राज्यपाल आनंदीबेन का विवादित बयान, ‘लड़कियां बनाएं खाना, वरना ससुराल में नहीं होगा स्वागत’ 

मध्य प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल एक बार फिर अपने बयान को लेकर सुर्खियों में हैं। राजगढ़ के कस्तूरबा गर्ल्स हॉस्टल पहुंचीं राज्यपाल ने कहा कि लड़कियों को खाना बनाना सीखना चाहिए और बाल नहीं कटाना चाहिए।

फोटो: सोशल मीडिया 
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

सुप्रीम कोर्ट ने महिलाओं के पक्ष में बीते दिनों एक के बाद एक कई प्रगतिशील फैसले सुनाए हैं। कल सुप्रीम कोर्ट ने एडल्टरी से जुड़ी आईपीसी की धारा 497 को गैर-संवैधानिक करार दे दिया। कोर्ट ने सुनवाई के दौरान कहा कि पति परमेश्वर नहीं हो सकता। इसके अलावा आज सुप्रीम कोर्ट ने सबरीमाला पर सुनवाई करते हुए ऐतिहासिक फैसला सुनाया और कहा कि महिलाएं समाज में बराबर की हिस्सेदार हैं और उन्हें सबरीमाला मंदिर में पूजा करने का अधिकार मिलना चाहिए।

इन सबके बीच लड़कियों और महिलाओं को लेकर मध्य प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने एक विवादित बयान दिया है। मध्य प्रदेश के राजगढ़ के कस्तूरबा गर्ल्स हॉस्टल में छात्राओं से मिलने पहुंचीं राज्यपाल ने कहा कि लड़कियों को खाना बनाना सीखना चाहिए और बाल नहीं कटवाने चाहिए। गुजरात की पूर्व मुख्यमंत्री आनंदीबेन ने हॉस्टल की छात्राओं से कहा कि अगर लड़कियों ने दाल बनाना नहीं सीखा तो जब उनकी शादी होगी तो सास से लड़ाई की सबसे पहली वजह यही होगी।

आनंदीबेन पटेल ने बाल न काटने की बात पर आगे कहा कि लंबे बाल लड़कियों का गौरव होते हैं, इन्हें किसी भी कीमत पर नहीं कटवाना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने वहां मौजूद लड़कियों को सब्जियां काटने और आटा घूंथने की भी सलाह दे डाली। उन्होंने आगे कहा कि यहां मौजूद लड़कियों को मिलकर खाना बनाना चाहिए, ताकि वो खाना बनाना सीख सकें।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia