मध्य प्रदेश: धनकुबेर निकला इंदौर वन विभाग का अफसर, छापेमारी में करोड़ों की संपत्ति का खुलासा

लोकायुक्त से मिली जानकारी के मुताबिक, महू वन विभाग में में पदस्थ आरएन सक्सेना के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति की शिकायतें मिली थीं, जिसके आधार पर सक्सेना के भंवरकुआं स्थित आवास सहित उनके दूसरे ठिकानों पर लोकायुक्त के दलों ने दबिश दी।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

आईएएनएस

मध्य प्रदेश के इंदौर में वन विभाग के अफसर के ठिकानों पर छापेमारी में करोड़ों रुपये की संपत्ति का खुलासा हुआ है। इंदौर में पुलिस की विशेष शाखा द्वारा वन विभाग के अनुविभागीय अधिकारी (एसडीओ) आर. एन. सक्सेना के यहां रविवार की सुबह छापेमारी की। इस छापेमारी में करोड़ों की संपत्ति का खुलासा हुआ है। नगदी के अलावा अधिकारी के कई मकानों का भी पता चला है।

लोकायुक्त दल मामले की जांच में लगे हुए हैं। लोकायुक्त के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, महू में पदस्थ सक्सेना के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति की शिकायतें मिली थीं, जिसके आधार पर रविवार की सुबह सक्सेना के भंवरकुआं स्थित आवास सहित उनके अन्य ठिकानों पर लोकायुक्त के दलों ने दबिश दी।

सूत्रों के अनुसार, बड़ी मात्रा में सक्सेना के आवास से नगदी के अलावा जेवरात भी मिले हैं। उनके कई मकानों के दस्तावेज भी मिले हैं। लोकायुक्त के दल उनके आवास को खंगाल रहे हैं। अन्य स्थानों पर भी कार्रवाई जारी है। इंदौर के लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक दिलीप सोनी ने पुष्टि कर कहा कि कार्रवाई की जा रही है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia