मध्य प्रदेश: मंदसौर में बड़ा हादसा, यात्रियों से भरी ईको कार के कुएं में गिरने से 10 की मौत, 3 अस्पताल में भर्ती

हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस-प्रशान और एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया।

फोटो: सोशल मीडिया
i
user

नवजीवन डेस्क

मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले में बड़ा हादसा हुआ है। नारायणगढ़ थाना क्षेत्र के बूढ़ा-टकरावत फंटे पर यात्रियों से भरी एक ईको कार कुएं में गिर गई। हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई है। मंदसौर DIG मनोज कुमार सिंह ने बताया कि वाहन में 13 लोग सवार थे। कुल 10 लोगों की मौत हो गई है और 4 लोगों को जिंदा बचा लिया गया है।

हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस-प्रशान और एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। एक अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) और अन्य एजेंसियां ने बचाव अभियान चलाया।

हादसे की सूचना मिलने के बाद उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा भी मौके पहुंचे। उन्होंने बताया कि ऐसा लगता है कि चालक ने वैन से नियंत्रण खो दिया और वैन सड़क से फिसलकर कुएं में जा गिरी।

उन्होंने कहा, "कितने लोगों की मौत हुई है, यह अभी स्पष्ट नहीं है। वैन में दो बच्चों समेत 13 लोग सवार थे। चार लोगों को कुएं से निकाल कर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कुएं में जहरीली गैस है।"

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia