मध्य प्रदेश के इंदौर में बड़ा हादसा, दो मंजिला मकान में आग से 7 लोगों की जिंदा जलकर मौत, सरकार ने मुआवजे का किया ऐलान

मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर आग की घटना में मृतकों के परिजनों के लिए 4-4 लाख रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की। सीएम ने घटना की जांच कराने और लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के भी आदेश दिए हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

मध्य प्रदेश के इंदौर के स्वर्ण बाग कॉलोनी में बड़ा हादसा हुआ है। यहां दो मंजिला मकान में आग लगने से 7 लोगों की मौत हो गई है। एक अधिकारी ने बताया कि कुल 7 शवों को निकाला गया है। आग बिजली मीटर से लगने की आशंका जताई जा रही है।

इंदौर के पुलिस आयुक्त हरिनारायण चारी मिश्रा ने 7 लोगों की मरने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि इमारत में आग लगने से इन लोगों की जान गई है। मौके पर राहत और बचाव का काम जारी है।


मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर आग की घटना में मृतकों के परिजनों के लिए 4-4 लाख रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की। सीएम ने घटना की जांच कराने और लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के भी आदेश दिए हैं।

सीएम ने हादसे पर दुख जताया। उन्होंने ट्वीट कर कहा, “इंदौर के स्वर्ण बाग कॉलोनी में शॉर्ट सर्किट से हुए हादसे में कई अनमोल जिंदगियों के असमय निधन का दुखद समाचार प्राप्त हुआ। ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान और परिजनों को यह गहन दुःख सहन करने की शक्ति देने तथा घायलों को शीघ्र स्वस्थ करने की प्रार्थना करता हूं।”

केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने भी इंदौर हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, “इंदौर की स्वर्णबाग कॉलोनी में शॉर्ट सर्किट के लगी आग में कई लोगों के जिंदा जलने की घटना अत्यंत पीड़ादायक और मन को विचलित कर देने वाली है। ईश्वर, दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान दे, परिजनों को इस को दुख सहन करने की शक्ति दे तथा घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करे।”

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 07 May 2022, 8:23 AM