मध्य प्रदेश के सतना में भीषण सड़क हादसा, कार और ट्रक की टक्कर में 7 लोगों की दर्दनाक मौत, 5 घायल

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सतना के नागौद में सड़क दुर्घटना में हुई मौतों पर दुख जताया और घायलों के जल्दी ठीक होने की कामना की। हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई है और पांच लोग घायल हो गए हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

मध्य प्रदेश के सतना में भीषण सड़क हदसा हुआ है। कार और ट्रक की टक्कर में सात लोगों की मौत हो गई है। वहीं, इस हादसे में पांच लोग घायल हो गए हैं। घायलों को रीवा के एक अस्पताल में रेफर किया गया है।

बताया जा रहा है कि कार में सवार लोग पन्ना जिले में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेकर लौट रहे थे। नागौद थाने के प्रभारी आरपी सिंह ने बताया कि रीवा जिले के निवासी पन्ना में एक कार्यक्रम में शामिल होकर सोमवार तड़के लौट रहे थे तभी रेरुआ मोड़ पर बुलेरो की ट्रक से टक्कर हो गई। सिंह के मुताबिक, हादसे के बाद डंपर चालक वाहन को मौके पर छोड़कर फरार हो गया, पुलिस आरोपी की तलाश में लगी है।

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सतना के नागौद में सड़क दुर्घटना में हुई मौतों पर दुख जताया और घायलों के जल्दी ठीक होने की कामना की।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 09 Nov 2020, 10:21 AM
/* */