मध्य प्रदेश में कब होंगे निकाय और पंचायत चुनाव? इस पर राज्य निर्वाचन आयोग का आया अहम बयान

राज्य निर्वाचन आयोग सचिव दुर्ग विजय सिंह ने कहा कि नाम निर्देशन-पत्रों की प्राप्ति, उनकी संवीक्षा, नाम वापसी और प्रतीक आवंटन के संबंध में सभी तैयारियां सुनिश्चित करें, साथ ही आयोग द्वारा चाही गई जानकारी तुरंत उपलब्ध करवाएं।

फोटो: IANS
फोटो: IANS
user

नवजीवन डेस्क

मध्य प्रदेश में नगरीय निकाय और पंचायतों के चुनाव की तैयारी राज्य निर्वाचन आयोग ने तेज कर दी है। आयोग ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे दोनों चुनावों की तैयारी एक साथ करें। राज्य निर्वाचन आयोग सचिव दुर्ग विजय सिंह ने अधिकारियों को वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए प्रशिक्षण देते हुए कहा, "नगरीय निकाय और पंचायत निर्वाचन की तैयारी एक साथ करें।"

राज्य निर्वाचन आयोग सचिव दुर्ग विजय सिंह ने कहा कि नाम निर्देशन-पत्रों की प्राप्ति, उनकी संवीक्षा, नाम वापसी और प्रतीक आवंटन के संबंध में सभी तैयारियां सुनिश्चित करें, साथ ही आयोग द्वारा चाही गई जानकारी तुरंत उपलब्ध करवाएं।


प्रशिक्षण में राज्यस्तरीय मास्टर ट्रेनर्स डॉ. समीरा नईम और अजय काले ने निर्वाचन की घोषणा के बाद की जाने वाली कार्यवाही और आदर्श आचरण संहिता के बारे में बताया। दीपक पांडे ने नाम निर्देशन-पत्रों की प्रस्तुति, संवीक्षा और प्रतीक आवंटन प्रक्रिया के संबंध में जानकारी दी।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia