मध्य प्रदेश: पांचवीं-आठवीं क्लास की परीक्षाओं में बदलाव, अब बोर्ड पैटर्न पर होंगी परीक्षाएं

मध्य प्रदेश में पूर्व में पांचवीं और आठवीं की भी बोर्ड परीक्षा हुआ करती थी, लेकिन बाद में उसमें बदलाव किया गया। इससे प्राथमिक और माध्यमिक शालाओं के शिक्षा स्तर में गिरावट दर्ज की गई। उसके बाद एक बार फिर शिक्षा विभाग ने यह बदलाव किया है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

मध्य प्रदेश में पांचवीं और आठवीं की परीक्षाओं को लेकर बदलाव किया गया है। अब पांचवीं और आठवीं की परीक्षाएं बोर्ड पैटर्न पर होंगी। मुख्य परीक्षा से पहले इन कक्षाओं की प्री-वार्षिक परीक्षा आयोजित की जाएगी। आधिकारिक तौर दी गई जानकारी के मुताबिक, “प्री-वार्षिक परीक्षा इसी महीने शाला स्तर पर ही आयोजित की जाएगी। कक्षा पांचवी और आठवीं के लिए प्री-वार्षिक परीक्षा सभी विषयों की होगी। लिखित परीक्षा के लिए मुख्य विषयों के प्रश्न-पत्र राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा तैयार कराए जाएंगे और शेष अन्य अल्पभाषा, संगीत विषय के अतिरिक्त अंग्रेजी माध्यम एवं मराठी माध्यम के प्रश्न-पत्र शाला स्तर से ब्लूप्रिंट अनुसार तैयार कराए जाने के निर्देश दिए गए हैं।”

गौरतलब है कि राज्य में पूर्व में पांचवीं और आठवीं की भी बोर्ड परीक्षा हुआ करती थी, लेकिन बाद में उसमें बदलाव किया गया। इससे प्राथमिक और माध्यमिक शालाओं के शिक्षा स्तर में गिरावट दर्ज की गई। उसके बाद एक बार फिर शिक्षा विभाग पांचवीं और आठवीं के परीक्षा के तरीके में बदलाव करने जा रहा है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia