महाराष्ट्र: लातूर में हादसा, गुब्बारे में हवा भरने वाले गैस फटने से एक व्यक्ति की मौत, 7 बच्चे गंभीर रूप से घायल
घटना लातूर शहर के तरवाजा कॉलोनी में हुई। तभी गैस के गुब्बारे बेचने वाला एक व्यक्ति अपनी बाइक लेकर तरवाजा कॉलोनी में आया। इसमें गुब्बारा भरने के लिए गैस सिलेंडर भी था। फुगेवाला को आता देख बच्चे उसके चारों ओर इकट्ठा हो गए।

महाराष्ट्र के लातूर में हादसा हुआ है। खबरों के मुताबिक, गुब्बारे में हवा भरने वाले गैस फटने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और सात बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। इस बीच इन बच्चों का इलाज राजकीय मेडिकल कॉलेज में शुरू कर दिया गया है। वहीं गुब्बारे बेचने वाले की मौत हो गई है।
घटना लातूर शहर के तरवाजा कॉलोनी में हुई। तभी गैस के गुब्बारे बेचने वाला एक व्यक्ति अपनी बाइक लेकर तरवाजा कॉलोनी में आया। इसमें गुब्बारा भरने के लिए गैस सिलेंडर भी था। फुगेवाला को आता देख बच्चे उसके चारों ओर इकट्ठा हो गए। इस वक्त वहां करीब सात-आठ बच्चे मौजूद थे। लेकिन अचानक उसका सिलेंडर फट गया। इसमें गुब्बारे बेचने वाले की मौके पर ही मौत हो गई। विस्फोट में उसके पास मौजूद सात से आठ बच्चे भी गंभीर रूप से घायल हो गए।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia