महाराष्ट्र: अकोला में बारिश और तूफान से बड़ा हादसा, मंदिर के टिन शेड पर गिरा पेड़, 7 लोगों की मौत, 30 घायल

मंदिर में जिस समय ये हादसा हुआ उस दौरान शेड के नीचे बारिश और तेज हवा से बचने के लिए करीब 40 लोग खड़े थे, लेकिन तभी अचानक ही एक पेड़ टीन शेड पर आकर गिरा।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

महाराष्ट्र के अकोला में बारिश और तूफान का कहर देखने को मिला है। बारिश और तेज हवा के कारण शाम के लगभग 7 बजे जिले के बालापुर तहसील के पारस गांव में बाबूजी महाराज मंदिर परिसर में टीन के शेड पर एक पुराना पेड़ गिरने से 7 लोगों की मौत हो गई, जबकि 30-40 लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल ले जाया गया। इस घटना के बाद हर तरफ अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस और बचाव-राहत टीम मौके पर पहुंची।

खबरों के मुताबिक मंदिर में जिस समय ये हादसा हुआ उस दौरान शेड के नीचे बारिश और तेज हवा से बचने के लिए करीब 40 लोग खड़े थे, लेकिन तभी अचानक ही एक पेड़ टीन शेड पर आकर गिरा। जिस वजह से टीन टूट गई और शेड के नीचे खड़े लोगों घायल हो गए।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia