महाराष्ट्र: अहमदनगर के नवोदय स्कूल में 'कोरोना विस्फोट', 19 छात्र वायरस से संक्रमित, मचा हड़कंप

देश के कई राज्‍यों में स्‍कूल खुलने के बाद स्‍कूलों में कोरोना वायरस से संक्रमित स्‍टूडेंट्स के कई मामले सामने आए हैं। महाराष्‍ट्र, पश्चिम बंगाल और कर्नाटक में हाल ही में ऐसे मामले सामने आए हैं, जब एक ही स्‍कूल के कई छात्र कोरोना से संक्रमित हुए हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

देश में कोरोना एक बार फिर से तेजी से फैलना शुरु कर दिया है। महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले के जवाहर नवोदय विद्यालय में कोरोना विस्फोट हुआ है। खबरों के मुताबिक, स्कूल के 19 छात्र कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि जिले के परनेर तहसील के तकली ढोकेश्वर गांव में स्थित आवासीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय नेटवर्क का हिस्सा है जो केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के अंतर्गत आता है। स्कूल में पांचवीं से 12वीं कक्षा के 400 से अधिक विद्यार्थी हैं।

जिलाधिकारी राजेंद्र भोसले ने कहा, “पिछले तीन से चार दिनों में 19 विद्यार्थी संक्रमित पाए गए हैं। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। संक्रमित छात्रों में से अधिकांश में बीमारी के कोई लक्षण नहीं थे और कुछ में केवल हल्के लक्षण थे।”


देश के कई राज्‍यों में स्‍कूल खुलने के बाद स्‍कूलों में कोरोना वायरस से संक्रमित स्‍टूडेंट्स के कई मामले सामने आए हैं। महाराष्‍ट्र, पश्चिम बंगाल और कर्नाटक में हाल ही में ऐसे मामले सामने आए हैं, जब एक ही स्‍कूल के कई छात्र कोरोना से संक्रमित हुए हैं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia