महाराष्ट्रः BJP के बाद शिंदे की शिवसेना की खुली पोल, उद्धव की पार्टी ने वोटर आईडी के लिए पैसे की पेशकश का लगाया आरोप

विधान परिषद में विपक्ष के नेता अंबादास दानवे ने आरोप लगाया कि छत्रपति संभाजीनगर में शिवसेना और बीजेपी कार्यकर्ता गरीब लोगों को 1000-2000 रुपये देकर उनके मतदाता पहचान-पत्र ले रहे हैं और उनकी उंगलियों पर स्याही लगा रहे हैं और पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है।

BJP के बाद शिंदे की शिवसेना की खुली पोल, उद्धव की पार्टी ने वोटर आईडी के लिए पैसे की पेशकश का लगाया आरोप
BJP के बाद शिंदे की शिवसेना की खुली पोल, उद्धव की पार्टी ने वोटर आईडी के लिए पैसे की पेशकश का लगाया आरोप
user

नवजीवन डेस्क

महाराष्ट्र चुनाव से एक दिन पहले बीजेपी नेता विनोद तावड़े पर रुपये बांटने का आरोप लगने के बाद शिवसेना (यूबीटी) के नेता अंबादास दानवे ने सीएम एकनाथ शिंदे की शिवसेना के नेताओं पर छत्रपति संभाजीनगर में लोगों को उनके मतदाता पहचान पत्र के लिए नकदी की पेशकश करने का आरोप लगाया है।

महाराष्ट्र विधान परिषद में विपक्ष के नेता अंबादास दानवे ने एक प्रेस कांफ्रेंस में आरोप लगाया कि पुलिस शिवसेना कार्यकर्ताओं के खिलाफ शिकायतों पर सख्ती से कार्रवाई नहीं कर रही और वह औरंगाबाद पश्चिम निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे पार्टी उम्मीदवार की मदद कर रही है। राज्य चुनाव के लिए बुधवार को होने वाले चुनाव में औरंगाबाद पश्चिम सीट पर शिवसेना के संजय शिरसाट का सीधा मुकाबला प्रतिद्वंद्वी शिवसेना (यूबीटी) उम्मीदवार राजू शिंदे से है।


अंबादास दानवे ने कहा, ‘‘छत्रपति संभाजीनगर में शिवसेना और बीजेपी कार्यकर्ता गरीब लोगों को 1,000-2,000 रुपये देकर उनके मतदाता पहचान-पत्र ले रहे हैं और उनकी उंगलियों पर स्याही लगा रहे हैं।’’ उन्होंने आरोप लगाया कि शिवसेना (यूबीटी) कार्यकर्ताओं ने इन घटनाओं के बारे में पुलिस को सूचित किया लेकिन प्राधिकारियों ने सख्त कार्रवाई नहीं की।

उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस सत्तारूढ़ पार्टी के उम्मीदवार की मदद कर रही है। दानवे ने कहा, ‘‘मैंने पहले निर्वाचन आयोग से शिकायत की थी और मुझे तय समय सीमा से मात्र 30 मिनट पहले जवाब दाखिल करने को कहा गया।’’ वहीं, पुलिस के अनुसार, सोमवार रात को नकदी के बदले मतदाता पहचान-पत्र मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया। इस मामले में एक व्यक्ति को उसके मतदाता पहचान-पत्र और आधार कार्ड के लिए कथित रूप से 1,000 रुपये दिए गए।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia