महाराष्ट्र चुनाव: संजय राउत बोले- जनता के मन में जो चेहरा उसे ही मुख्यमंत्री बनाएगी, MVA को मिल रहा है बहुमत
संजय राउत ने कहा, "MVA को बहुमत मिल रहा है। हमारा पहला काम है इस भ्रष्ट सरकार को हटाना।
शिवसेना (UBT) नेता संजय राउत ने कहा, "जनता के मन में जो चेहरा है जनता उसे ही मुख्यमंत्री बनाएगी... कौन कितनी सीटें जीत रहा है यह बाद में तय होगा लेकिन यह तय है कि MVA को बहुमत मिल रहा है। हमारा पहला काम है इस भ्रष्ट सरकार को हटाना। उसके बाद हम मुख्यमंत्री के चेहरे पर कभी भी चर्चा कर सकते हैं।"
इससे पहले संजय राउत ने बड़ा दावा किया था और उन्होंने कहा था कि महा विकास अघाड़ी के संपर्क में अभी बहुत नेता हैं। उन्होंने इस बात के संकेत दिए थे कि महायुति (बीजेपी, शिवसेना, एनसीपी) के बड़े-बड़े नेता एमवीए ज्वाइन करेंगे।
संजय राउत ने मीडिया से बातचीत में कहा, ''हमारे संपर्क में भी बहुत ही नेता है जल्द ही आपको पता चलेगा की महा विकास आघाड़ी में महायुती के कितने बड़े-बड़े नेता आ रहे हैं.''
गौरतलब है कि चुनाव से पहले महायुति के घटक दलों के नेताओं का इस्तीफा देने का सिलसिला जारी है। बीजेपी नेता पूर्व मंत्री सूर्यकांत पाटिल, मादवराव किन्हालकर ने शरद पवार गुट ज्वाइन कर लिया था। वहीं, सोलापुर से वसंत देशमुख ने भी शरद पवार की पार्टी में शामिल होने की घोषणा कर दी थी।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia