महाराष्ट्र और हरियाणा की चुनाव तारीखों का आज हो सकता है ऐलान, 12 बजे चुनाव आयोग करेगा प्रेस कांफ्रेंस

2014 में महाराष्ट्र और हरियाणा में चुनाव की तारीखों का ऐलान 20 सितंबर को हुआ था। 15 अक्टूबर को मतदान हुआ था। चुनाव के नतीजे 19 अक्टूबर को घोषित किए गए थे। वहीं झारखंड में 25 नवंबर से 20 दिसंबर के बीच विधानसभा चुनाव हुए थे, और नतीजे 23 दिसंबर को आए थे।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

चुनाव आयोग ने आज दोपहर 12 प्रेस कांफ्रेंस बुलाई है। चुनाव आयोग प्रेस कांफ्रेंस के दौरान महाराष्ट्र और हरियाणा में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर सकता है। ऐसी संभावना है कि आयोग अक्टूबर में दोनों राज्यों में चुनाव करा सकता ह। वहीं, झारखंड में दिसंबर के हमीने में विधानसभा चुनाव होने की संभावना है। गुरुवार को चुनाव आयोग के तीनों आयुक्त महाराष्ट्र के दौरे पर थे। इस दौरान उन्होंने चुनाव तैयारियों की समीक्षा की थी।

2014 में महाराष्ट्र और हरियाणा में चुनाव की तारीखों का ऐलान 20 सितंबर को हुआ था। 15 अक्टूबर को मतदान हुआ था। चुनाव के नतीजे 19 अक्टूबर को घोषित किए गए थे। वहीं झारखंड में 25 नवंबर से 20 दिसंबर के बीच विधानसभा चुनाव हुए थे, और नतीजे 23 दिसंबर को आए थे।

हरियाणा, महाराष्ट्र और झारखंड तीनों राज्यों में बीजेपी की सरकार है। ऐसे में बीजेपी के सामने इन तीनों राज्यों में वापसी की बड़ी चुनौती है। वहीं कांग्रेस इन तीनों राज्यों में वापसी की कोशिश में जुटी हुई है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia