महाराष्ट्र: ठाणे, पालघर में भारी बारिश, कई इलाकों में जलभराव, लोगों की बढ़ी मुश्किलें

ठाणे नगर निगम के आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख यासीन तड़वी ने कहा कि शनिवार देर रात 12.30 बजे से 1.30 बजे के बीच अधिकतम 16.76 मिमी बारिश दर्ज की गई जबकि तड़के 3.30 से 4.30 बजे के बीच 10.93 मिमी बारिश हुई।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

महाराष्ट्र के ठाणे और पालघर जिलों में रातभर भारी बारिश हुई, जिससे कुछ इलाकों में जलभराव हो गया। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने कहा कि ठाणे शहर के कुछ इलाकों में पेड़ों के गिरने की खबरें हैं। रविवार को सुबह 8.30 बजे समाप्त 24 घंटे की अवधि के दौरान ठाणे शहर में 37.06 मिमी बारिश हुई।

ठाणे नगर निगम के आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख यासीन तड़वी ने कहा कि शनिवार देर रात 12.30 बजे से 1.30 बजे के बीच अधिकतम 16.76 मिमी बारिश दर्ज की गई जबकि तड़के 3.30 से 4.30 बजे के बीच 10.93 मिमी बारिश हुई।


जिला आपदा प्रबंधन कक्ष के एक अधिकारी ने बताया कि बारिश के कारण ठाणे के कुछ इलाकों में जलभराव हो गया। जिला आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख विवेकानंद कदम ने कहा कि पड़ोसी पालघर में भी भारी बारिश हुई।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia