महाराष्ट्र सरकार ने बढ़ाई एक्टर सलमान और पिता सलीम की सुरक्षा, कल मिली थी जान से मारने की धमकी

महाराष्ट्र के गृह विभाग ने सलमान और उनके पिता की सुरक्षा सख्त कर दी है। एक्टर को धमकी भरा खत मिलने के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया है। पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है।

फोटो:  सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

मशहूर एक्टर सलमान खान और उनके पिता सलीम खान को जान से मारने की धमकी मिलने के बाद महाराष्ट्र सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। महाराष्ट्र के गृह विभाग ने सलमान और उनके पिता की सुरक्षा सख्त कर दी है। एक्टर को धमकी भरा खत मिलने के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया है। पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है।

खबर के मुताबिक, सलीम खान को 5 जून की सुबह धमकी भरा खत मिला था। पुलिस ने बताया कि ये पत्र बांद्रा बैंडस्टैंड सैरगाह सुबह साढ़े सात बजे से आठ बजे के करीब अपने और सलमान के नाम से मिला। मुंबई पुलिस ने कहा कि बांद्रा पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज किया है और आगे की जांच की जा रही है।

सलीम खान ने पुलिस को बताया कि रविवार सुबह बाकी दिनों की तर मार्निंग वाक खत्म करने के एक बेंच पर बैठे थे। सलीम खान के एक बॉडीगार्ड ने बेंच पर लेटर पड़ा हुआ देखा था। धमकी भरे लेटर को भी उन्होंने पुलिस को सौंप दिया है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia