महाराष्ट्र: नांदेड़ में भारी बारिश के बीच 200 से अधिक लोग फंसे, बचाव कार्यों के लिए सेना बुलाई गई, अलर्ट जारी
जिलाधिकारी ने बताया कि भारी बारिश के बीच रावणगांव और हसनाल गांवों में फंसे 21 लोगों को बचाया गया। जबकि तालुका के रावणगांव, हसनाल, भासवाडी और भिंगोली गांवों में 200 से अधिक लोग फंसे हुए हैं और उन्हें बचाने के प्रयास जारी हैं।
महाराष्ट्र में भारी बारिश देखने को मिल रहा है। नांदेड़ जिले में भारी बारिश के बीच कई गांवों में 200 से अधिक लोग फंस गए हैं, जिसके बाद बचाव और राहत कार्यों के लिए भारतीय सेना की मदद लेनी पड़ रही है।
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने सोमवार और मंगलवार को भारी बारिश का अनुमान जताते हुए नांदेड़ जिले के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। नांदेड़ के जिलाधिकारी राहुल कार्डिले ने ‘कहा कि जिला प्रशासन ने बाढ़ में फंसे लोगों को बचाने के लिए भारतीय सेना की एक टुकड़ी बुलाई है।
उन्होंने कहा, ‘‘नांदेड़ के मुखेड इलाके में 15 सदस्यों वाली सेना की एक टुकड़ी तैनात की जाएगी। बांधों से पानी छोड़ा जा रहा है। मैंने पड़ोसी राज्य तेलंगाना के सिंचाई विभाग के सचिव से फोन पर बात की है।’’
जिलाधिकारी ने बताया कि राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) ने रविवार को भारी बारिश के बीच मुखेड तालुका के रावणगांव और हसनाल गांवों में फंसे 21 लोगों को बचाया। उन्होंने बताया कि तालुका के रावणगांव, हसनाल, भासवाडी और भिंगोली गांवों में 200 से अधिक लोग फंसे हुए हैं और उन्हें बचाने के प्रयास जारी हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘जरूरत पड़ने पर लातूर में तैनात बचाव दलों को हम यहां बुलाएंगे। बांधों से पानी छोड़ा जा रहा है और हमें हदगांव, हिमायतनगर और किनवट में टीम की जरूरत पड़ सकती है। गोदावरी बेसिन के किनारे बसे गांवों को अलर्ट कर दिया गया है।’’
रविवार को छत्रपति संभाजीनगर, जालना, नांदेड़ और परभणी जिलों के 80 राजस्व मंडलों में 65 मिलीमीटर से अधिक बारिश हुई। नांदेड़ के मार्खेल सर्कल में सबसे अधिक 154.75 मिलीमीटर बारिश हुई
वहीं महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने महाराष्ट्र में हो रही भारी बारिश पर कहा, "पिछले 2 दिनों में महाराष्ट्र में भारी बारिश हुई है, कई जिलों में रेड और ऑरेंज अलर्ट हैं। महाराष्ट्र के आधे जिलों में अगले 3 दिनों के लिए रेड और ऑरेंज अलर्ट हैं। हम पड़ोसी राज्यों से भी बात कर रहे हैं, चाहे वह तेलंगाना हो या कर्नाटक, जिससे पानी का डिस्चार्ज ठीक रहे और बाढ़ की स्थिति न बने।
उन्होंने कहा कि कोंकण में भी बाढ़ नियंत्रण के इंतजाम किए गए हैं। नांदेड़ में काफी बारिश हुई है, बादल फटने जैसी स्थिति थी, कई लोग वहां फंस गए थे, 206 लोगों को निकाला जा चुका है व और लोगों को निकाला जा रहा है। NDRF और सेना की टीमें वहां पहुंच गई हैं। मुंबई में भी भारी बारिश हुई है और 8-10 घंटे की भारी बारिश का रेड अलर्ट है... मुंबई में ट्रेनें थोड़ी देरी से चल रही हैं, आवाजाही में कोई दिक्कत नहीं है, थोड़ी बाधाएं हैं लेकिन ट्रेनें चल रही हैं।"
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia