महाराष्ट्र में हलचल तेज, NCP बोली- हम सरकार बनाने की करेंगे कोशिश, अपने विधायकों से मिले उद्धव, दिए बड़े संकेत!

राज्यपाल की ओर से बीजेपी को सरकार बनाने का न्योता मिला है। राज्यपाल ने सोमवार शाम 8 बजे तक का बीजोपी को फैसला लेने का समय दिया है। बावजूद इसके बीजेपी खेमे में उत्साह नजर नहीं आ रहा है जो आना चाहिए।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

महाराष्ट्र में एक बार फिर सरकार गठन को लेकर हलचल तेज हो गई है। मुंबई में शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने पार्टी विधायकों के साथ मलाड वेस्ट के होटल रिट्रीट में बैठक की। खबरों के मुताबिक, बैठक में शिवसेना ने सरकार गठन पर जोर दिया है। खबरों के अनुसार, बैठक में शिवसेना विधायकों ने मांग की है कि सरकार बने और उद्धव ठाकरे को मुख्यमंत्री बनाया जाए।

राज्यपाल की ओर से बीजेपी को सरकार बनाने का न्योता मिला है। राज्यपाल ने सोमवार शाम 8 बजे तक का बीजोपी को फैसला लेने का समय दिया है। बावजूद इसके बीजेपी खेमे में उत्साह नजर नहीं आ रहा है जो आना चाहिए।

इस बीच देवेंद्र फणडवीस के घर बीजेपी कोर कमेटी की बैठक के बाद बीजेपी नेता सुधीर मुनगंटीवार ने कहा, “राज्यपाल ने बीजेपी को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया है, क्योंकि हम सबसे बड़ी पार्टी हैं। हम आज शाम 4 बजे फिर से मिलेंगे और राज्यपाल के निमंत्रण पर निर्णय लेंगे। बैठक में राज्यपाल के निमंत्रण पर चर्चा हुई है।”


उधर, सरकार गठन को लेकर एनसीपी ने बड़े संकेत दिए हैं। एनसीपी नेता नवाब मलिक ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा, “अगर बीजेपी-शिवसेना सरकार बनाती हैं, तो हम विपक्ष में बैठेंगे। अगर वे सरकार नहीं बनाती हैं तो कांग्रेस-एनसीपी सरकार बनाने की कोशिश करेंगी। हमने राज्य में राजनीतिक स्थिति पर चर्चा करने के लिए 12 नवंबर को अपने सभी विधायकों की बैठक बुलाई है।”

गौरतलब है कि महाराष्ट्र में 24 अक्टूबर को चुनाव नतीजे आ गए थे, लेकिन 15 दिन बीत जाने के बाद भी न तो किसी पार्टी या पार्टियों के गठबंधन ने सरकार बनाने का दावा किया है। इस गतिरोध ते चलते राज्यपाल ने खुद ही सरकार बनने की संभावनाओं को तलाशने की कोशिश की, जिसके बाद शनिवार को राज्यपाल ने सबसे बड़ी पार्टी, बीजेपी को सरकार बनाने का न्यौता दिया है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 10 Nov 2019, 3:46 PM