महाराष्ट्र: ठाणे में दिल दहलाने वाला मामला! महिला ने अपनी 3 नाबालिग बेटियों को जहर देकर मार डाला

पुलिस ने बताया कि महिला के ससुराल वालों को तीनों बच्चों की मौत में उसकी संलिप्तता का संदेह था। पुलिस ने बताया कि महिला को पहले पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया था और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर
user

नवजीवन डेस्क

महाराष्ट्र के ठाणे जिले में 27 वर्षीय एक महिला को घरेलू समस्याओं से परेशान होकर अपनी तीन नाबालिग बेटियों को जहर देकर मार डालने के आरोप में शनिवार देर रात गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘शाहपुर क्षेत्र अंतर्गत असनोली गांव के तालेपाड़ा में रहने वाली गृहिणी संध्या संदीप बेरे ने ‘‘वरन भात’’ (चावल और दाल का एक पारंपरिक व्यंजन) में कथित तौर पर कीटनाशक मिलाया और 20 जुलाई को अपनी पांच, आठ और 10 साल की बेटियों को खिला दिया।’’

उन्होंने बताया कि जल्द ही लड़कियों की तबीयत खराब होने लगी और उन्हें उल्टी और चक्कर आने लगे, जिसके बाद उन्हें एक स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया।

अधिकारी ने बताया कि हालत बिगड़ने पर उनमें से दो को मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। अधिकारी ने बताया कि उन दोनों में से एक की 24 जुलाई को जबकि दूसरी की 25 जुलाई को मौत हो गई जबकि तीसरी लड़की को नासिक के एक अस्पताल रेफर किया गया था, जहां 24 जुलाई को उसने भी दम तोड़ दिया।


खिनावली पुलिस ने शुरुआत में दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज किया था। पुलिस ने बताया कि हालांकि शनिवार रात को लड़कियों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद उनके शरीर में जहर होने का पता चला था।

अधिकारी ने बताया कि महत्वपूर्ण साक्ष्य के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने बच्चों की मां के खिलाफ हत्या का एक मामला दर्ज किया और शनिवार देर रात करीब दो बजे उसे गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस के अनुसार, आरोपी महिला घरेलू समस्याओं से जूझ रही थी, जिसमें पति की शराब पीने की आदत शामिल थी। पुलिस ने बताया कि महिला अपने पति से अलग रह रही थी और अपनी तीन बेटियों की देखभाल के लिए उसे परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था, जिसके कारण महिला ने इस वारदात को कथित तौर पर अंजाम दिया।

पुलिस ने बताया कि महिला के ससुराल वालों को तीनों बच्चों की मौत में उसकी संलिप्तता का संदेह था। पुलिस ने बताया कि महिला को पहले पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया था और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia