महाराष्ट्रः चंद्रपुर में रेलवे फुटओवर ब्रिज का स्लैब पटरी पर गिरा, 4 लोग घायल, अनुग्रह राशि का ऐलान

मध्य रेलवे सीआर ने गंभीर रूप से घायलों को 100,000 रुपये और मामूली रूप से घायल लोगों को 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। साथ ही रेलवे ने कहा है कि सभी घायलों का पूरा और बेहतर इलाज रेलवे द्वारा करवाया जाएगा। वहीं घटना की जांच शुरू हो गई है।

फोटोः IANS
फोटोः IANS
user

नवजीवन डेस्क

महाराष्ट्र के नागपुर मंडल में चंद्रपुर के बल्हारशाह रेलवे स्टेशन पर रेलवे के एक फुटओवर ब्रिज (एफओबी) का प्रीकास्ट स्लैब पटरी पर गिर जाने से कम से कम चार लोग घायल हो गए, जिन्हें प्राथमिक इलाज के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

अधिकारियों ने रविवार को बताया कि घटना शाम करीब 5.10 बजे की है। अतिव्यस्त जंक्शन के प्लेटफॉर्म 1 और 2 को जोड़ने वाले एफओबी के स्लैब का हिस्सा अचानक टूटकर नीचे रेलवे पटरियों पर गिर गया, जिससे वहां मौजूद कई यात्री जख्मी हो गए।


अधिकारियों ने कहा कि घायलों को फौरन स्थानीय सिविल अस्पताल ले जाया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। घटना को लेकर मध्य रेलवे के मुख्य प्रवक्ता शिवाजी सुतार ने कहा कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है और सभी घायलों का इलाज चल रहा है।

मध्य रेलवे सीआर ने गंभीर रूप से घायलों को 100,000 रुपये और मामूली रूप से घायल लोगों को 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। साथ ही रेलवे ने कहा है कि सभी घायलों का पूरा और बेहतर इलाज रेलवे द्वारा करवाया जाएगा। वहीं पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia