महाराष्ट्रः भाई दूज पर ठाकरे परिवार का फिर हुआ मिलन, उद्धव और राज बहन जयवंती के घर पहुंचे
ठाकरे ब्रदर्स के एक साथ आने से सत्तारूढ़ खेमे में खलबली मची हुई है। बीजेपी और शिवसेना के वरिष्ठ नेता लगातार टिप्पणी कर रहे हैं। दरअसल दोनों भाइयों के साथ आने से आगामी बीएमसी और स्थानीय निकाय चुनावों के परिणामों पर असर पड़ना तय माना जा रहा है।

महाराष्ट्र में भाई दूज के पावन अवसर पर एक बार फिर ठाकरे परिवार का मिलन हुआ है। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) के प्रमुख राज ठाकरे और शिवसेना (यूबीटी) के प्रमुख उद्धव ठाकरे गुरुवार को अपनी बहन जयवंती ठाकरे देशपांडे के दादर स्थित आवास पर भाई दूज मनाने पहुंचे। इस पारिवारिक समारोह में राज ठाकरे अपने पूरे परिवार के साथ शामिल हुए, जबकि उद्धव ठाकरे अपनी पत्नी रश्मि ठाकरे के साथ मौजूद रहे।
इस अवसर पर अमित ठाकरे, उर्वशी ठाकरे, आदित्य ठाकरे और तेजस ठाकरे भी उपस्थित थे। ठाकरे परिवार का एकजुट होना एक सुखद और यादगार पल बन गया, जिसने पारिवारिक रिश्तों की गर्माहट को दर्शाया। माना जा रहा है कि आगामी बृहन्मुंबई नगर निगम चुनाव (बीएमसी) और स्थानीय निकाय चुनावों की पृष्ठभूमि में ठाकरे भाइयों का एक साथ आना लगभग तय है।
राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे दीपावली दीपोत्सव के अवसर पर भी एक साथ आए। उस समय महाराष्ट्र ने दोनों परिवारों के बीच प्रेम का बंधन देखा। इससे पहले लगभग दो दशक बाद 5 जुलाई को मराठी भाषा के एक सम्मेलन में पहली बार दोनों भाई एक ही मंच पर आए थे। राज ठाकरे उसी महीने उद्धव ठाकरे के जन्मदिन पर उनके आवास मातोश्री पहुंचे थे। बाद में उद्धव ठाकरे राज ठाकरे के शिवतीर्थ स्थित आवास पर गए और अपने परिवार के साथ भगवान गणेश के दर्शन किए।
हालांकि, ठाकरे ब्रदर्स के एक साथ आने से सत्तारूढ़ खेमे में खलबली मची हुई है। बीजेपी, शिवसेना जैसे दलों के कई वरिष्ठ नेता दोनों भाइयों के मिलने पर लगातार टिप्पणी कर रहे हैं। दरअसल दोनों भाइयों के साथ आने से आगामी बृहन्मुंबई नगर निगम चुनाव (बीएमसी) और स्थानीय निकाय चुनावों के परिणामों पर असर पड़ना तय माना जा रहा है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia