महाराष्ट्र: केमिकल फैक्ट्री में बॉयलर फटने से लगी आग, 3 की मौत, कई फैक्ट्रियों को नुकसान

महाराष्ट्र के पालघर में एक केमिकल फैक्ट्री में आग लगने से 3 लोगों की मौत हो गई है। जबकि 5 लोग झुलस गए है। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

फोटो: सोशल मीडिया 
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

महाराष्ट्र के पालघर में एक केमिकल फैक्ट्री में आग लगने से 3 मजदूर की मौत हो गई, जबकि कई मजदूर झुलस गए। घायलों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। महाराष्ट्र इंडस्ट्रियल डिवेलपमेंट कॉर्पोरेशन (एमआईडीसी) परिसर में स्थित एक केमिकल फैक्ट्री में 8 मार्च की देर रात तेज धमाके के साथ भीषण आग लग गई।

आग इतनी भीषण थी कि आस पास की 6 और फैक्ट्रियों को भी अपनी चपेट में ले लिया। इनमें नोवाफेन, यूनिमैक्स, प्राची, आरती, भारत रसायन, दरबार जैसी कंपनियों में आग लगी है और ये सभी केमिकल कंपनियां हैं।

सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस का कहना है कि बचाव काम के दौरान 3 शव मिले हैं, जिसकी अभी पहचान नहीं हो सकी है। उन्होंने आशंका जताई है कि मरने वालों की संख्या ज्यादा हो सकती है।

इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन एरिया के करीब रहने वाले लोगों का कहना है कि जब आग लगी और धमका हुआ तो ऐसा लगा कि धरती हिली है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 09 Mar 2018, 11:22 AM