महाराष्ट्र के भिवंडी में तीन मंजिला इमारत ढही, 10 लोगों की मौत, कई लोग मलबे में दबे, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

भिवंड में तीन मंजिला इमरत गिरने के बाद पूरे इलाके में कोहराम मच गया। हादसे के बाद मौके पर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए थे। स्थानीय लोगों ने शुरू में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया और मलबे में दबे कई लोगों को बचाया।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

महाराष्ट्र के ठाणे जिले में तीन मंजिला इमारत ढहने से कोहराम मच गया है। इमारत के मलबे में दबकर 10 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। इमारत के मलबे में अभी भी कई लोगों के दबे होने की खबर है। मौके पर बड़े स्तर पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। बताया जा रहा है कि देर रात इमारत का आधा हिस्सा भरभराकर ढह गया है। इमरात में 21 फ्लैट हैं, जिसमें काफी लोग रह थे। यह इमारत 36 साल पुरानी बताई जा रही है।

महाराष्ट्र के भिवंडी में तीन मंजिला इमारत ढही, 10 लोगों की मौत, कई लोग मलबे में दबे, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। मलबे से अब तक 25 से ज्यादा लोगों को जिंदा बाहर निकाला गया है। एनडीआरएफ के मुताबिक, ठाणे महानगर पालिका से मिली जानकारी के मुताबिक, सुबह करीब 4 बजे यह तीन मंजिला इमारत गिर गई थी। इमरत गिरने के बाद पूरे इलाके में कोहराम मच गया। हादसे के बाद मौके पर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए थे। स्थानीय लोगों ने शुरू में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया और मलबे में दबे कई लोगों को बचाया। ठाणे नगर निगम के पीआरओ के मुताबिक, एनडीआरएफ की टीम मौके पर मौजूद है, राहत और बचाव का काम जारी है।

महाराष्ट्र के भिवंडी में तीन मंजिला इमारत ढही, 10 लोगों की मौत, कई लोग मलबे में दबे, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

इससे पहले पिछले महीने महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले के महाड में एक पांच मंजिला इमारत गिर ढह गई थी। पांच मंजिला इमारत गिरने के बाद करीब 50 लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका जताई गई थी। मौके पर पहुची एनडीआरएफ की टीम ने बड़े स्तर पर राहत और बचाव का कार्य किया था और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

महाराष्ट्र के भिवंडी में तीन मंजिला इमारत ढही, 10 लोगों की मौत, कई लोग मलबे में दबे, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 21 Sep 2020, 8:47 AM