मध्य प्रदेश में टला बड़ा हादसा, रतलाम-अंबेडकर नगर डेमू ट्रेन के दो डिब्बों में लगी आग, सभी यात्री सुरक्षित

रेलवे अधिकारी ने बताया कि रविवार की सुबह रतलाम से अम्बेडकर नगर आने वाली डेमू ट्रेन के ड्राइविंग मोटर कोच में प्रीतम नगर रेल्वे स्टेशन के पास आग लग गई। फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची और स्थिति को संभाला।

फोटो: IANS
फोटो: IANS
user

नवजीवन डेस्क

मध्य प्रदेश में एक बड़ा हादसा होने से बच गया। रतलाम से इंदौर के बीच चलने वाली डेमू ट्रेन के दो डिब्बों में आग लग गई। इसके बाद यात्री गाड़ी से नीचे उतर गए और कई किलोमीटर पैदल चलकर रेल्वे स्टेशन पहुंचे। रेल्वे अधिकारी ने बताया कि रविवार की सुबह रतलाम से अम्बेडकर नगर आने वाली डेमू ट्रेन के ड्राइविंग मोटर कोच में प्रीतम नगर रेल्वे स्टेशन के पास आग लग गई। फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची और स्थिति को संभाला। अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं, किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है।

बताया गया है कि ड्राइविंग मोटर कोच से आग दो डिब्बों तक पहुंचाी और आग ने विकराल रुप ले लिया। आग की लपटें देखकर यात्रियों ने बोगी से निकल कर जान बचाई। सभी यात्री बोगी से सुरक्षित नीचे उतर गए।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia