उत्तराखंड के चमोली में बड़ा हादसा, ग्लेशियर टूटने की वजह से 50 से ज्यादा मजदूर दबे, राहत बचाव कार्य जारी
उत्तराखंड के चमोली में बड़ा हादसे की खबर है। चमोली में ग्लेशियर टूटने की वजह से 50 से ज्यादा मजदूरों की दबने की खबर आ रही है। ये हादसा माणा गांव के पास हुआ है।

उत्तराखंड के उंचाई वाले क्षेत्रों में हो रही भारी बर्फवारी के बीच चमोली जिले में बदरीनाथ के पास माणा में शुक्रवार को हिमखंड टूटने से वहां रह रहे 57 मजदूर बर्फ के नीचे दब गए ।
प्रदेश की मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने बताया कि इनमें से 16 को बाहर निकाल लिया गया है जबकि 41 अन्य फंसे मजूदरों को निकालने के प्रयास जारी हैं।
उन्होंने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस, सेना, सीमा सड़क संगठन और आपदा प्रबंधन विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे तथा बचाव और राहत कार्य शुरू किया ।
उन्होंने बताया कि खराब मौसम और लगातार गिर रही बर्फ के कारण बचाव कार्य में मुश्किल आ रही है । रतूड़ी ने बताया कि हिमखंड माणा में सड़क निर्माण कार्य में लगे मजूदरों की सड़क किनारे बनी झोपड़ियों पर गिरा।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia