उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में बड़ा हादसा, पेपर मिल में बॉयलर फटने से 3 लोगों की मौत, कई घायल
गाजियाबाद एसीपी ज्ञान प्रकाश राय ने बताया कि यहां सुबह में हादसा हुआ, जिसमें फैक्ट्री में स्थित एक बॉयलर फट गया। तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई है। कुछ लोग घायल हो गए हैं। मामले में आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में बड़ा हादसा हुआ है। यहां एक पेपर मिल में बॉयलर फटने से तीन लोगों की मौत हो गई। इस दौरान कई लोग घायल हो गए। हादसे के बाद मिल में हड़कंप मच गया। हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में पहुंचाया गया।
हादसे की जानकारी देते हुए गाजियाबाद एसीपी ज्ञान प्रकाश राय ने बताया, "यहां सुबह में हादसा हुआ, जिसमें फैक्ट्री में स्थित एक बॉयलर फट गया। तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई है। कुछ लोग घायल हो गए हैं। मामले में आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।"
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia