गुजरात में बड़ा हादसा: दवा फैक्टरी के बॉयलर में विस्फोट, लगी भीषण आग, 2 कर्मचारियों की मौत, 20 मजदूर घायल

भरूच के जिलाधिकारी गौरांग मकवाना ने बताया, “फैक्टरी के अंदर एक बॉयलर में धमाका होने से भीषण आग लग गई। विस्फोट इतना जोरदार था कि फैक्टरी की पूरी इमारत ढह गई। दो कर्मचारी अंदर फंस गए और उनकी मौत हो गई।

फोटो: सोशल मीडिया
i
user

नवजीवन डेस्क

गुजरात के भरूच जिले में एक दवा फैक्टरी में बॉयलर फटने और उसके बाद लगी आग में कम से कम दो कर्मचारियों की मौत हो गई, जबकि 20 अन्य घायल हो गए। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी के अनुसार, यह हादसा मंगलवार देर रात करीब ढाई बजे गुजरात औद्योगिक विकास निगम (जीआईडीसी) के सायखा इलाके में स्थित फैक्टरी में हुआ।

भरूच के जिलाधिकारी गौरांग मकवाना ने बताया, “फैक्टरी के अंदर एक बॉयलर में धमाका होने से भीषण आग लग गई।” उन्होंने कहा कि बाद में आग पर काबू पा लिया गया। मकवाना ने बताया, “विस्फोट इतना जोरदार था कि फैक्टरी की पूरी इमारत ढह गई। अधिकांश कर्मचारी किसी तरह बाहर निकलने में सफल रहे, लेकिन दो कर्मचारी अंदर फंस गए और उनकी मौत हो गई। आग बुझाने के बाद उनके शव मलबे से बरामद कर लिए गए हैं। इस घटना में लगभग 20 कर्मचारी मामूली रूप से घायल हुए हैं।”


उन्होंने बताया कि दमकल विभाग, पुलिस और फॉरेंसिक विशेषज्ञों की टीमें घटनास्थल की विस्तृत जांच कर रही हैं, क्योंकि कुछ कर्मचारियों ने दावा किया है कि विस्फोट के बाद एक व्यक्ति लापता है और संभवतः इमारत के भीतर फंसा हुआ है। जिलाधिकारी के अनुसार, औद्योगिक सुरक्षा एवं स्वास्थ्य निदेशालय के अधिकारी भी जांच के लिए घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। उन्होंने कहा कि यह भी जांच की जा रही है कि फैक्टरी संचालक के पास सभी आवश्यक लाइसेंस और अनुमतियां थीं या नहीं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia