गुजरात के सूरत में बड़ा हादसा, गैस लीक के बाद दम घुटने से प्रिंटिंग मिल के 6 लोगों की मौत, 25 की हालत गंभीर

गुजरात के सूरत में बड़ा हादसा हो गया है। यहां के एक प्रिंटिंग मिल में सुबह-सुबह गैस लीक हो गई। इससे 6 लोगों की दम घुटने से मौत हो गई है। हादसे में 25 से ज्यादा लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

गुजरात के सूरत में आज बड़ा हादसा सामने आया है। सूरत के प्रिंटिंग मिल में गैस लीक होने से 6 लोगों की मौत हो गई है। जबकि 25 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं। खबरों के मुताबिक, सभी कर्मचारियों की दम घुटने से मौत हुई है।

खबरों के मुताबिक, मिल के पास स्थित नाले में अज्ञात टैंकर चालक जहरीला केमिकल डाल रहा था, उसी समय गैस लीक हो गई। जिसके चलते हादसा हुआ। इस घटना के बाद हडकंप मच गया। इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई ।

गौरतलब है कि इससे पहले गुजरात के अहमदाबाद में कपड़े की मिल में केमिकल वेस्ट टैंक की सफाई के दौरान चार मजदूरों की मौत हो गई थी।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


/* */