यूपी के मऊ में बड़ा हादसा, नाव पलटने से 5 लोगों की मौत, 15 लोग थे सवार

उत्तर प्रदेश के मधुबन (मऊ) के सब-डिविजनल मजिस्ट्रेट एलबी दुबे ने कहा कि नाव पर सवार ज्यादातर लोग देवरिया जा रहे थे। दुबे ने कहा कि नदी की धारा तेज होने के कारण नाविक ने सम्भवत: अपना नियंत्रण खो दिया।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

आईएएनएस

उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में घाघरा (सरयू) नदी में एक नाव के पलट जाने से पांच लोगों की मौत हो गई। यह दुर्घटना बुधवार शाम को हुई। नाव में 15 लोग सवार थे। मृतकों में तीन महिलाएं और दो बच्चे शामिल हैं, जबकि एक 15 वर्षीय लड़की लापता थी। उसकी तलाश चल रही है।

मधुबन (मऊ) के सब-डिविजनल मजिस्ट्रेट एलबी दुबे ने कहा कि नाव पर सवार ज्यादातर लोग देवरिया जा रहे थे। दुबे ने कहा कि नदी की धारा तेज होने के कारण नाविक ने सम्भवत: अपना नियंत्रण खो दिया। इस घटना के बाद अन्य नावों में यात्रा कर रहे लोगों ने नदी में छलांग लगा दी और नौ लोगों को बचा लिया।


एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राहत और बचाव कार्य करने का निर्देश दिया है। योगी आदित्यनाथ ने पांच पीड़ितों के परिवारों को 4 लाख रुपये की वित्तीय सहायता भी दी है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia