बिहार: मुजफ्फरपुर में बड़ा हादसा, बागमती नदी में करीब 30 बच्चों से भरी नाव पलटी, कई लापता
मुजफ्फरपुर के बेनीबाद ओपी क्षेत्र के भटगामा में मधुरपट्टी इलाके में एक नाव बागमती नदी में पलट गई।

बिहार के मुजफ्फरपुर में बड़ा नाव हादसा हुआ है। जानकारी के मुताबिक बेनीबाद ओपी क्षेत्र के भटगामा में मधुरपट्टी इलाके में एक नाव बागमती नदी में पलट गई। खबरों की मानें तो नाव में 30 से अधिक बच्चे सवार थे। हादसे के बाद अभी तक करीब 20 बच्चों को बचा लिया गया जबकि 1 दर्जन से अधिक बच्चे लापता बताए जा रहे हैं। उधर, सूचना पर पहुंची बेनीबाद ओपी पुलिस और एसडीएफआर की टीम मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू में जुट गई है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia