मध्य प्रदेश के पन्ना में बड़ा हादसा, सीमेंट प्लांट में स्लैब गिरने से 2 मजदूरों की मौत, 50 घायल
हादसे के बाद सीमेंट प्लांट में अफरा-तफरी का माहौल देखा गया है। हादसे के बाद सुरक्षा के मद्दे नजर प्लांट के अंदर प्रवेश पूरी तरह से रोक दिया गया है। पुलिस और प्रशासन की टीमें मौके पर मौजूद हैं। मलबे में फंसे मजदूरों को निकाला जा रहा है।

i
मध्य प्रदेश के पन्ना में बड़ा हादसा हुआ है। यह हादसा सीमेंट प्लांट की यूनिट में हुआ है। यहां स्लैब गिरने से दो मजदूरों की मौत हो गई है और 50 से ज्यादा घायल हो गए। खबरों के मुताबिक, प्लांट में निर्माणाधीन हिस्से में छत की स्लैब डाली जा रही थी। इस दौरान सेंटरिंग गिर गई।
हादसे के बाद सीमेंट प्लांट में अफरा-तफरी का माहौल देखा गया है। हादसे के बाद सुरक्षा के मद्दे नजर प्लांट के अंदर प्रवेश पूरी तरह से रोक दिया गया है। पुलिस और प्रशासन की टीमें मौके पर मौजूद हैं। मलबे में फंसे मजदूरों को निकाला जा रहा है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 30 Jan 2025, 12:40 PM